Banda-साई दरबार में(रूप सौंदर्य)मेकअप सेमिनार का आयोजन हुआ संपन्न।

Banda- आपके सहयोग से,हर छै माह में सेमिनार के आयोजन का प्रयास:-अलका अवस्थी (ऑर्गेनाइजर)
न्यू मेकअप टेक्निक का डिमोंस्ट्रेशन लेकर, सभी ब्यूटीशियन ने किया धन्यवाद।
ब्यूरो एन के मिश्र
बांदा- विगत दिवस 17 सितंबर को (रूप सौंदर्य) मेकअप सेमिनार साई दरबार होटल बांदा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की ऑर्गेनाइजर अलका अवस्थी ने,अपने ही बुंदेलखंड के टॉप मेकअप आर्टिस्ट रितिका मेकओवर झांसी.. मनीष मेकअप स्टूडियो एकेडमिक झांसी जिन्होंने इस मेकअप को सभी ब्यूटीशियन के सामने एक नई तकनीक के साथ मेकअप करने का सही तरीका सिखाया,आज के आधुनिक परिवेश में बढ़ते हुए समाज के साथ युवतियों का शौक भी बढ़ रहा है। ऋतिक सर ने सभी को मेकअप करने का एक नया तरीका सिखाया। इससे उपस्थित सभी ब्यूटीशियन बहुत खुश हुई,अपने बुंदेलखंड के नामचीन मनीषा ऋतिक सर को दिल से धन्यवाद,जो हमारे बांदा शहर में आकर सभी को हर साल नया मेकअप करने का सही तरीका सिखा कर जाते हैं।
बांदा से अलका मेकअप आर्टिस्ट ,मेरी हेल्प की इस प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के लिए,हमारे चीफ गेस्ट में बांदा की जाने वाली मेकअप आर्टिस्ट दीप्ति,आरती मंदाकिनी,हेल्पिंग वूमेन,सबीहा बांदा,VIP जी कर्वी चित्रकूट,श्रेया कबरई,आरती बांदा इन सबका दिल से धन्यवाद इस प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के लिए सेमिनार को बहुत ही सुंदर बनाने के लिए। आप लोगों का सपोर्ट रहा तो मैं इसी तरह आगे बढ़ती रहूंगी हर साल हर 6 महीने में एक नया सेमिनार आपके सामने लेकर आऊंगी।