रुड़की पुलिस का होटल में छापा, नशे की हालत में मिले IIT के 50 से ज्यादा छात्र, बार और हॉल सील

रुड़की – हरिद्वार जिले के रुड़की शहर में एक होटल में पुलिस की छापेमारी के दौरान 50 से अधिक आईआईटी रुड़की के छात्र और छात्राएं नशे की हालत में पाए गए। यह कार्रवाई रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस द्वारा की गई, जब उन्हें बस अड्डे के पास स्थित एक होटल में नाबालिग छात्रों द्वारा शराब सेवन की सूचना मिली थी।
कोतवाली प्रभारी आईपीएस कुश मिश्रा के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में पुलिस को मौके पर दर्जनों छात्र-छात्राएं नशे की हालत में मिले। इन सभी की उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर आईआईटी रुड़की प्रशासन के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के अनुसार, होटल प्रबंधन द्वारा बिना वैध अनुमति के बार और हॉल संचालित किया जा रहा था, जहां छात्रों को शराब परोसी जा रही थी। इस लापरवाही पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए होटल के बार और हॉल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है।
आईपीएस कुश मिश्रा ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि होटल में कम उम्र के बच्चे नशा कर रहे हैं। तुरंत कार्रवाई करते हुए होटल पर छापा मारा गया और 50 से 60 छात्र-छात्राएं नशे की हालत में मिले। मामले की गंभीरता को देखते हुए होटल के बार और हॉल को सील कर दिया गया है।” इस घटना ने आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के छात्रों की अनुशासनहीनता को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, संस्थान की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।