दुनिया

रूस ने यूक्रेन पर एक दिन में 70 मिसाइलें दागीं:297 दिनों में यह सबसे बड़ा हमला, तीन शहर तबाह

रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया। रूस ने एक ही दिन में 70 मिसाइलें दागकर यूक्रेन के तीन शहरों को तबाह कर दिया। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक, क्रिवी रिह इलाके में मिसाइल अटैक से एक रहवासी इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हुई। वहीं, खारसोन में शेलिंग में एक व्यक्ति की जान गई।

रूस ने ये हमले राजधानी कीव और यूक्रेन के उत्तर पूर्वी हिस्से खार्किव में किए। रूसी हमलों के कारण खार्किव और सुमी के इलाकों में बिजली सप्लाई ठप हो गई, जिसके चलते पूरे यूक्रेन को ब्लैकआउट का सामना करना पड़ा। एक अधिकारी ने बताया कि यूक्रेन की बिजली सप्लाई आधी कर दी गई है। अब केवल अस्पताल, वाटर सप्लाई सिस्टम और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स को ही बिजली सप्लाई की जाएगी।

शुक्रवार को रूसी हमले के बाद की तस्वीरें दिखाती हैं कि मिसाइलों ने जहां इमारतों को नुकसान पहुंचाया है, वहीं सैकड़ों लोग कड़कड़ाती सर्दी में बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं। लोगों ने मेट्रो स्टेशन, बंकर और पार्किंग लॉट्स में छिपकर रात गुजारी। वहीं, कई तस्वीरें यह भी दिखाती हैं कि हमले के दौरान कई लोगों को खुले में ही रहने को मजबूर होना पड़ा।

जेलेंस्की ने रूस को कहा ‘रॉकेट का पुजारी’
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रात को यूक्रेन के लोगों को देर रात एक वीडियो मैसेज दिया। इसमें जेलेंस्की ने रूस को ‘रॉकेट का पुजारी’ कहा। उन्होंने नाटो देशों से यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए मदद मांगी है। जेलेंस्की ने कहा हवाई हमलों के लिए अभी रूस के पास काफी मिसाइलें हैं।

कीव के मेयर ने लोगों से बंकरों में छिपे रहने की अपील की
कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने शुक्रवार को लोगों से अपील की थी कि जब तक रूस हवाई हमले बंद नहीं कर देता है वो बंकरों में ही रहें। उन्होंने यह भी बताया कि रूसी हमलों के कारण यूक्रेन के शहर क्रेमनचुक में 2 लाख लोगों के पास खुद को गर्म रखने का कोई साधन नहीं है। जबकि उस इलाके का तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। कीव में मिसाइलें दागे जाने के बाद घंटों से रिपेयर का काम किया जा रहा है, उसके बावजूद भी वहां के 60 फीसदी लोग बिना बिजली के रह रहे हैं। गुरुवार को भी रूस ने यूक्रेन के कई इलाकों में मिसाइलों और ड्रोन से हमले किए थे। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी।

यूक्रेन की सेना भी डटकर सामना कर रही
रूस लगातार यूक्रेन को मिसाइलों से हमले कर घुटनों के बल लाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन, यूक्रेन भी इन हवाई हमलों का डटकर जवाब दे रहा है। बुधवार को यूक्रेन ने राजधानी कीव पर दागे गए 13 ड्रोन्स को तबाह कर दिया। यूक्रेन की सेना के जनरल ओलेक्सी रेजनिकोव ने चेताया है कि रूस अगले साल की शुरूआत में हमलों की रफ्तार और तेज कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि रूस 2 लाख नए जवानों को तैनात करने की तैयारी कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button