दुनिया

रूस ने यूक्रेन पर दागी 71 क्रूज मिसाइलें, एस-300 की कहर से धुआं-धुआं हुआ जेलेंस्की का देश

कीव: रूस ने यूक्रेन पर एक बार फिर जबरदस्त हमला बोला है। रूसी सेना ने यूक्रेन पर इतनी मिसाइलें दागी कि वोलोडिमिर जेलेंस्की का पहले से तबाह हो चुका देश और ज्यादा खंडहर में बदल गया। शुक्रवार सुबह से शुरू किए गए रूसी हमले में पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन को निशाना बनाया गया। रूसी सेना ने इन हमलों के लिए क्रूज मिसाइल और ड्रोन का इस्तेमाल किया। यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस के हमले युद्ध के एक साल पूरा होने के पहले काफी तेज हुए हैं। यूक्रेन के सैन्य प्रमुख जनरल वालेरी जालुजनी ने कहा कि रूसी सेना ने गुरुवार देर रात से 71 क्रूज मिसाइल और 35 एस-300 मिसाइल दागी हैं। इसके अलावा सात ड्रोन से हमले किये। उन्होंने दावा किया कि यूक्रेन की सेना ने 61 क्रूज मिसाइल और पांच ड्रोन को मार गिराया।

यूक्रेन के बिजली संयंत्र को बनाया निशाना

यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शमीहाल ने कहा कि मास्को ने एक बार फिर यूक्रेनी ऊर्जा प्रणाली को नष्ट करने का प्रयास किया और बिजली आपूर्ति को लक्षित किया। यूक्रेनी सेना ने कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेन के औद्योगिक पूर्व, विशेष रूप से लुहांस्क और डोनेट्स्क प्रांतों में बमबारी की। मास्को समर्थित अलगाववादी वहां 2014 से यूक्रेन की सेना से लड़ रहे हैं। रूसी हमले में यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और दक्षिण पूर्व में जापोरिज्जिया में ऊर्जा बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा। देश के ज्यादातर हिस्सों में हवाई हमले के सायरन बजाए गए।

जापोरिज्जिया पर 1 घंटे में 17 बार किया हमला

जापोरिज्जिया नगर परिषद के सचिव अनातोली कुर्तिएव ने कहा कि शहर को एक घंटे में 17 बार निशाना बनाया गया। निजी ऊर्जा ऑपरेटर डीटीईके के मुताबिक, मिसाइल हमले की आशंका के कारण कीव शहर, कीव और निप्रॉपेट्रोस क्षेत्रों में बिजली कटौती की गई। कीव शहर प्रशासन के प्रमुख सेरही पोपको ने कहा कि ”मिसाइल हमले का एक बड़ा खतरा है।” मेयर इहोर तेरेखोव ने कहा कि खारकीव में, अधिकारी पीड़ितों और नुकसान के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली और पानी की आपूर्ति में व्यवधान हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button