नाटो के दरवाजे पर परमाणु हथियार तैनात करेगा रूस, बेलारूस की पश्चिमी सीमा से अमेरिका को टेंशन में लाएंगे पुतिन

युद्ध के एक साल बाद रूस की ओर से सबसे गंभीर परमाणु चेतावनी दी गई है। 26 मार्च को रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा था कि रूस टैक्टिकल न्यूक्लियर हथियारों को बेलारूस में तैनात करेगा। बेलारूस ने पिछले साल रूस को इजाजत दी थी कि वह अपने सैनिकों को उसकी जमीन से यूक्रेन भेज सकता है। बेलारूस में रूसी राजदूत बोरिस ग्रिजलोव ने कहा, ‘हथियारों को हमारे संघ राज्य की पश्चिमी सीमा पर ले जाया जाएगा। इससे सुरक्षा सुनिश्चित करने से जुड़ी संभावनाएं बढ़ेंगी।’
नाटो देशों के करीब पहुंच जाएंगे बम
उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका और यूरोप में विरोध के बावजूद भी ऐसा किया जाएगा। ग्रिजलोव ने यह नहीं कहा कि हथियार कहां तैनात किए जाएंगे, लेकिन इस बात की पुष्टि की है कि 1 जुलाई तक पुतिन के आदेश पर स्टोरेज फैसिलिटी बन कर तैयार हो जाएगी और फिर बेलारूस के पश्चिम में स्थानांतरित हो जाएगी। बेलारूस उत्तर में लिथुआनिया और लातविया और पश्चिम में पोलैंड के साथ सीमा साझा करता है। यह तीनों ही देश नाटो के सदस्य हैं।
परमाणु युद्ध की चेतावनी
रूस का कहना है कि बेलारूस में इन हथियारों की तैनाती ठीक उसी तरह होगी, जैसी अमेरिका ने नाटो देशों में अपने पमाणु बम तैनात किए हैं। बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको का कहना है कि वह चाहेंगे कि रूस अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइलों को भी तैनात करें। उनका कहना है कि रूस के परमाणु हथियारों की तैनाती उनके देश को सुरक्षा प्रदान करेगा। हाल ही में उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर पुतिन हारते हैं तो परमाणु युद्ध हो सकता है।