मुख्य समाचार
सलमान खान ने 11 साल की पलक तिवारी को रोते हुए कराया था चुप, कभी लगाया गले तो कभी चूमा सिर

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फरहाद सामजी की डायरेक्टेड इस फिल्म में श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रही हैं। इसी बीच रेडिट पर एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान 11 साल की पलक से पहली बार बिग बॉस के स्टेज पर मिल रहे हैं, जब उनकी मां श्वेता तिवारी ने शो का टाइटल अपने नाम किया था।
वीडिया आज से 12 साल पुराना है। रेडिट ने 2011 की एक क्लिप शेयर की है, जब सलमान खान एक्ट्रेस पलक तिवारी से पहली बार मिले थे। ऐसा तब हुआ था जब पलक अपनी मां श्वेता तिवारी को बिग बॉस सीजन 4 जीतने के बाद स्टेज पर उन्हें बधाई देने पहुंची थीं। इस वायरल वीडियो में श्वेता रियलिटी शो जीतने के बाद खुशी से भावुक होती दिखाई दे रही हैं। वह स्टेज पर अपनी मां और बेटी पलक तिवारी को गले भी लगाती नजर आ रही हैं।
सलमान खान ने पलक को लगाया गले
वीडियो में आगे होस्ट सलमान खान 11 साल की पलक को दिलासा देते और न रोने की बात कहते हुए आगे आए और उनको गले लगाया। प्यार से उनका सिर भी चूमा। इसी मंच पर द ग्रेट खली भी मौजूद थे, जो उस सीजन के फाइनलिस्ट थे। वह दूर से ही इन सभी को देखते रहे और जनता के साथ-साथ खुद की श्वेता की जीत पर ताली बजाते रहे।
वीडियो देखने के बाद लोगों के रिएक्शन
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने अपने रिएक्शन्स दिए। उन्होंने सलमान की तारीफ की कि कैसे उन्होंने पलक को दिलासा दिया। एक ने कहा, ‘यह बिग बॉस का मेरा पसंदीदा सीजन था।’ दूसरे ने कमेंट में लिखा, ‘जैसा कि सलमान ने कहा था कि वह एक ‘महान पिता’ होते, वह सभी बच्चों के साथ अच्छे हैं।’ कई लोगों ने क्लिप में खली के हाव-भाव पर भी रिएक्ट किया है। एक ने कमेंट में लिखा, ‘खली वहीं खड़े होकर मुझे चिढ़ा रहे हैं’ जबकि दूसरे ने कहा, ‘खाली को कोई पुछ नहीं रहा!