सोहेल खान के बर्थडे इवेंट से सलमान खान का वीडियो वायरल, पैपराजी से कहा- ‘पीछे हटो सारे’

सलमान खान (Salman Khan) के छोटे भाई सोहेल खान का बर्थडे था लिहाजा पूरा खान परिवार जश्न मनाने पहुंचा. इस मौके पर सलमान के पिता सलीम खान और मां सलमा भी नजर आईं. लेकिन अचानक सलमान खान को इतना ज्यादा गुस्सा आ गया कि वो पैप्स पर भड़क उठे. सलमान खान का पैप्स पर गुस्सा करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दबंग खान पैपराजी से कहते नजर आए- ‘पीछे हटो सब.’
सोहेल के बर्थडे में पहुंचे सितारे
सोहेल खान (Sohail Khan) ने 19 दिसंबर को अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारे एक्टर को विश करने पहुंचे. सामने आए वीडियो और फोटोज में सलीम खान, हेलेन, सलमा खान, अर्पिता खान,आयुष शर्मा, अलवीरा, अतुल अग्निहोत्री, बेटी अली जेह और कुछ करीबी दोस्तों ने शिरकत की. इस दौरान सलमान खान पेरेंट्स सलीम खान और सलमा खान का हाथ पकड़कर वेन्यू से बाहर निकलते हुए स्पॉट हुए.
क्यों भड़के सलमान खान?
इस दौरान फोटोग्राफर्स तस्वीरें क्लिक करने के लिए सलमान खान की कार के पास जा पहुंचे. ये देखकर सलमान खान गुस्से से लाल हो गए. इसके बाद सलमान ने पैप्स को आंख दिखाते हुए गुस्से में कहा- ‘पीछे हटो सब.’ सलमान का गुस्से से तिलमिलाया चेहरा और आंख दिखाते हुए वीडियो मिनटों में वायरल हो गया.
सिक्योरिटी का हुआ रिव्यू
सलमान खान की हाल ही में सिक्योरिटी का रिव्यू किया गया है. एक्टर को अलर्ट रहने को कहा गया. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान आखिरी बार ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे. इसमें सलमान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी थे. इस फिल्म से सलमान को काफी उम्मीदें थी. लेकिन फिल्म उम्मीद के मुताबिक उतना प्रदर्शन नहीं कर पाई. हालांकि फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पांस मिला. फिलहाल सलमान ‘बिग बॉस 17’ को होस्ट करते नजर आ रहे हैं.