सलमान की Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan मंगलवार को पड़ गई सुस्त, लेकिन सामने आ रहा कमाई का एक बड़ा मौका

सलमान खान की इस साल ईद रिलीज़ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की कमाई पर मेकर्स और फैन्स दोनों की नजरें टंगी हैं। सलमान खान का स्वैग ही था जिनके दम पर फिल्म की कहानी कमजोर होने के बावजूद भी वीकेंड पर धमाल मचा गई। इसके बाद सबसे जरूरी था पहला सोमवार, जब ये देखना था कि Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan में कितना दम है। हालांकि, फर्स्ंट मंडे वाले टेस्ट में सलमान खान के अलावा ढेर सारे सितारों से सजी ये फिल्म पास भी हो गई, लेकिन मंगलवार को कमाई लुढ़क गई है। हालांकि, आनेवाले वीकेंड को लेकर फिल्म से काफी उम्मीदें हैं जो कि बड़ा हॉलिडे वीकेंड होनेवाला है।
सबसे अधिक असर मल्टिप्लेक्स पर
इस रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सलमान खान की इस फिल्म की कमाई पर सबसे अधिक असर मल्टिप्लेक्स में हुआ है। यहां वर्किंग डेज़ के बावजूद सोमवार को ईद का असर दिखा था और फिल्म ने अच्छी-खासी कमाी कर डाली। ये संभव है कि बिहार और यूपी के मुस्लिम आबादी वाले इलाकों के सिंगल स्क्रीन्स थिएटरों में अधिक कलेक्शन नजर आए।
ओवरऑल फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने कुछ पांच दिनों में करीब 78 करोड़ से कुछ अधिक की कमाई की है । ऐसा लग रहा है कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले वीक में सलमान की ये फिल्म 87-88 करोड़ के आसपास पहुंचेगी। माना जा रहा है कि शुक्रवार, शनिवार और रविवार के अलावा फिल्म को 1 मई के हॉलिडे का भी भरपूर फायदा मिल सकता है और फिल्म की कमाई अच्छी साबित हो सकती है।
यहां बताते चलें कि सलमान खान की इस फिल्म ने दुनिया भर में सोमवार तक यानी चार दिनों में 126 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।