सपना चौधरी ने ‘कान’ में पहन ली कैसी भारी-भरकम ड्रेस, गाड़ी में बैठना भी हुआ आफत

कान फेस्टिवल में सारा अली खान से लेकर ईशा गुप्ता, मृणाल ठाकुर, मानुषी छिल्लर और ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक्स तो इंटरनेट पर छाए ही हुए हैं। हरियाणा की सिंगर व डांसर सपना चौधरी अपने स्टाइल के वजह से तारीफ बटोर रही हैं। इस साल सपना ने कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है। उनकी रेड कार्पेट से ढेर सारी ग्लैमरस तस्वीरें सामने आई हैं। उन्होंने 30 किलो की ड्रेस पहनी हुई है। डांसर ने खुद ही अपना लुक तय किया था और मेकअप के लिए अपने लोकल आर्टिस्ट को चुना।
सपना चौधरी को उठानी पड़ी मुसीबत
हालांकि सपना चौधरी को परेशानी भी उठानी पड़ी। इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सपना चौधरी के लिए चलना भी मुश्किल हो गया है। वह गाड़ी में बैठ भी नहीं पा रही। फिर दो लोग उनकी मदद करते हैं और वह गाड़ी में बैठकर रवाना होती हैं।
सपना चौधरी ने कही दिल की बात
सपना ने एक पोस्ट भी शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा, कान फेस्टिवल में जाना किसी भी कलाकार के लिए जीवनभर का सपना होता है। मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि अंग्रेज़ी न जानने के बाद भी मैं आज यहां हूं। मुझे इस बात पर गर्व है। सपना के पोस्ट पर हर कोई शुभकामना दे रहा है। लोग कह रहे हैं कि हरियाणा के लिए यह गर्व की बात है।
मासूम का अंदाज भी छाया
वहीं, फैशन ब्लॉगर मासूम मिनावाला की भी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। उनका लुक भी चर्चा में हैं। वह ब्लैक कलर की ड्रेस से लेकर ग्रीन साइड लॉन्ग कट स्कर्ट के साथ क्रॉप गोल्डन चोली में नज़र आ रही हैं।