खेल

ट्विटर ब्लू टिक पर सालाना बचाएं 4000 रुपये, यह ट्रिक आएगी आपके काम

नई दिल्ली : हाल ही में ट्विटर (Twitter) ने उन यूजर्स के प्रोफाइल से ब्लू वेरिफाइड बैज (Blue Verified Badges) हटा दिए थे, जिनके पास ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन नहीं है। ट्विटर पर अब आपको ब्लू बैज चाहिए, तो आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसके लिए आपको कुछ रुपये देने होंगे। यह कीमत आपके डिवाइस और भौगोलिक स्थिति के हिसाब से अलग-अलग है। उदाहरण के लिए वेब-बेस्ड परचेज के लिए आपको 6,800 रुपये सालाना देने होंगे या मंथली सब्सक्रिप्शन के लिए 650 रुपये देने होंगे। ऐप-बेस्ड परचेज के लिए आपको 9,400 रुपये सालाना या 900 रुपये प्रति माह का भुगतान करना होगा। आपको सालाना सब्सक्रिप्शन के लिए 13 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। इस सब्सक्रिप्शन अमाउंट में टैक्स भी शामिल हैं।

आप अपने ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue tick subscription) पर सालाना 4,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। आइए जानते है कैसे-

स्टेप 1. अपने मोबाइल पर ट्विटर ऐप खोलने के बजाय, लैपटॉप या मोबाइल ब्राउजर से twitter.com पर जाएं।
स्टेप 2. अपनी प्रोफाइल में लॉग इन करें और ऊपरी बाएं कोने पर क्लिक करें।
स्टेप 3. "ट्विटर ब्लू" पर क्लिक करें।
स्टेप 4. 6800 रुपये का भुगतान करके सालाना सब्सक्रिप्शन लें। इस तरह आप 4000 रुपये (900X12-6800 रुपये) बचा पाएंगे।

मिलेंगे कई सारे फायदे

ब्लू टिक के साथ आपको दूसरे कई फायदे भी मिलेंगे। जैसे कन्वर्सेशन और सर्च में प्राथमिकता वाली रैंकिंग, आपके ट्वीट में बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट, लंबे वीडियो और 1080p वाली वीडियो अपलोड, ट्वीट एडिट कर सकते हैं, बुकमार्क फोल्डर, नई सुविधाओं तक पहले पहुंच, 10,000 कैरेक्टर जितना लंबा ट्वीट, NFT प्रोफाइल फोटो आदि।

बदल सकती है कीमत

ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की कीमत में समय-समय पर बदलाव हो सकता है। ट्विटर सशुल्क सेवाओं की कीमत में किसी भी महत्वपूर्ण बदलाव की पहले से सूचना प्रदान करेगा। सब्सक्रिप्शन सेवाओं के लिए कीमतों में बदलाव अगले सब्सक्रिप्शन पीरियड की शरुआत से प्रभावी होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button