मुख्य समाचार

आर्मी ट्रेनिंग से भागकर मुंबई पहुंचे थे प्रेम नाथ:फिल्में फ्लॉप हुईं तो इंडस्ट्री छोड़ बने संन्यासी, मधुबाला से प्यार लेकिन दिलीप कुमार के लिए पीछे खींचे कदम

प्रेम नाथ …एक ऐसे एक्टर जिसका सपना तो था हीरो बनने का, लेकिन किस्मत ने उन्हें बना दिया फिल्म जगत का उम्दा विलेन। पेशावर में जन्मे प्रेम नाथ भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद मध्य प्रदेश में जाकर बस गए। पिता पुलिस विभाग में थे तो उन्होंने प्रेम नाथ की भी भर्ती आर्मी में करा दी, लेकिन एक्टिंग का जुनून इतना कि वहां से प्रेम नाथ निकल कर पहुंच गए सपनों की नगरी मुंबई।

मुंबई जाकर पृथ्वी थिएटर से जुड़े और अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। पहली फिल्म से कामयाबी मिली तो फिल्मों का सिलसिला बढ़ता गया। फिल्म शूटिंग के दौरान ही उन्हें एक्ट्रेस बीना राय से प्यार हुआ और उन्हीं से शादी भी कर ली। उनकी पर्सनल लाइफ में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन प्रोफेशनल लाइफ में दिक्कतें आने लगीं। जहां एक तरफ बीना राय कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रही थीं तो वहीं दूसरी तरफ प्रेम नाथ बतौर हीरो खुद को स्थापित करने में नाकामयाब हो रहे थे।

फिल्मों में खुद की नाकामयाबी से प्रेम नाथ इतने हताश को गए थे कि उन्होंने कुछ सालों के लिए फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। इस दौरान वो संन्यासियों की तरह जीवन जीने लगे। हालांकि कुछ साल बाद प्रेम नाथ ने फिल्मों में कमबैक किया, लेकिन इस बार हीरो नहीं, विलेन के तौर पर। करियर की दूसरी पारी में उनको सिर्फ कामयाबी हाथ लगी। जानी दुश्मन जैसी फिल्मों में प्रेम नाथ ने विलेन के किरदार में खुद को बेहतरीन ढंग से ढाल कर खलनायकी को नई परिभाषा दी।

आज प्रेम नाथ की बर्थ एनिवर्सरी पर पढ़िए उनकी लाइफ से जुड़े कुछ अनसुने दिलचस्प फैक्ट्स-

फिल्मों में काम मांगने के लिए बचपन में पृथ्वीराज कपूर को लिखा करते थे खत

प्रेम नाथ मल्होत्रा का जन्म 21 नवंबर 1926 को पेशावर में हुआ था। जब भारत-पाकिस्तान का विभाजन हुआ तो उनका परिवार जबलपुर, मध्य प्रदेश में जाकर बस गया। बचपन से ही प्रेम नाथ को फिल्मों का बहुत शौक था और वो पृथ्वीराज कपूर के बहुत बड़े फैन भी थे। इसी वजह से वो अक्सर पृथ्वीराज कपूर को खत लिखा करते थे कि वो इन्हें फिल्मों में काम दिलवा दें।

वहीं प्रेम नाथ के पिता पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर थे। उनके पिता जी की यही ख्वाहिश थी कि उनका बेटा भी देश की सेवा करे, इसलिए उन्होंने प्रेम नाथ की भर्ती आर्मी में करवा दी।

वहां जाने पर भी प्रेम नाथ का मन फिल्मों में ही रमा रहता था। इसी दौरान उन्होंने अपने पिता जी को एक खत लिख कर कहा कि मुझे एक बंदूक की जरूरत है, जिसके लिए मुझे 100 रुपए चाहिए। पिता ने प्रेम नाथ को 100 रुपए भेज दिए और वो उन 100 रुपए से पहुंच गए सपनों की नगरी मुंबई।

पृथ्वीराज कपूर से गुजारिश करने पर मिला पृथ्वी थिएटर में दाखिला

मुंबई पहुंचने के बाद प्रेम नाथ सीधे पृथ्वीराज कपूर के पास उनसे मिलने चले गए। दोनों की मुलाकात हुई और प्रेम नाथ ने पृथ्वीराज कपूर से कहा कि आप मुझे अपना चेला बना लो और पृथ्वी थिएटर का हिस्सा भी। उनके व्यवहार से पृथ्वीराज कपूर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने पृथ्वी थिएटर में प्रेम नाथ को दाखिला दे दिया। वहीं पर उनकी दोस्ती पृथ्वीराज कपूर के बेटे राज कपूर से हुई। दोनों की दोस्ती बहुत गहरी थी, लेकिन कोई भी नहीं जानता था कि आगे चलकर यही दोस्ती रिश्तेदारी में तब्दील हो जाएगी।

पहली रंगीन फिल्मों में शामिल अजीत से किया था एक्टिंग डेब्यू

इसके बाद प्रेम नाथ ने 1948 में रिलीज हुई फिल्म अजीत से एक्टिंग डेब्यू किया। अजीत पहली रंगीन फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में प्रेम नाथ के साथ मोनिका देसाई नजर आईं थीं। पहली फिल्म के बाद प्रेम नाथ, राज कपूर की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म आग और बरसात में नजर आए।

1953 में प्रेम नाथ की फिल्म औरत रिलीज हुई। इस फिल्म में उनके अपोजिट बीना राय कास्ट की गई थीं। फिल्म शूटिंग के दौरान ही दोनों स्टार्स के बीच नजदीकियां बढ़ी्ं, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली।

फिल्म डायरेक्शन में भी आजमाया हाथ

फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक और सूझबूझ थी, इसलिए बीना राय संग प्रेम नाथ ने एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी P.N फिल्म्स की शुरुआत की। इस बैनर तले कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन अधिकतर फ्लॉप रहीं। इसके बाद उन्होंने अपना पूरा फोकस एक्टिंग करियर में दिया।

खुद की नाकामयाबी से थे हताश, फिल्म इंडस्ट्री से कुछ सालों के लिए बना ली थी दूरी

जहां एक तरफ शादी के बाद बीना राय अनारकली, ताजमहल और घूंघट जैसी फिल्मों से शोहरत बटोर रही थीं, वहीं दूसरी तरफ प्रेम नाथ के हाथ असफलता लग रही थी। आलम ये था कि उनके घर पर जो शादी-समारोह का कार्ड आता था, उस पर लिखा होता था- Mr & Mrs Rai। अधिकतर डायरेक्टर भी उनके घर पर बीना राय को कास्ट करने के मकसद से जाते थे, लेकिन प्रेम नाथ को लगता था कि वो उनके लिए फिल्मों के ऑफर लाए हैं। उनकी जिंदगी की कहानी हूबहू फिल्म अभिमान की कहानी जैसी हो गई थी।

पत्नी की सफलता से उन्हें कोई गम नहीं था, लेकिन खुद की नाकामयाबी उन्हें परेशान करती थी। इसी वजह से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से कुछ सालों के लिए दूरी बना ली। उस दौरान वो संन्यासियों के तरह जिंदगी जीते थे।

बतौर विलेन किया कमबैक

फिल्मों से लंबे समय तक दूर रहने के बाद प्रेम नाथ ने फिल्म जाॅनी मेरे नाम से कमबैक किया था। हीरो के रोल में जब हिट नहीं हुए तो उन्होंने बतौर विलेन फिल्मों में काम करना शुरू किया, जिससे उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली। एक के बाद एक हिट फिल्मों में नजर आने के बाद प्रेम नाथ हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button