ब्राजील में एस्पिरिटो सैंटो के 2 स्कूलों में गोलीबारी, टीचर समेत 3 लोगों की मौत और 11 घायल

ब्राजील
ब्राजील में एस्पिरिटो सैंटो राज्य के 2 स्कूलों में गोलीबारी की घटना सामने आई है। अराक्रुज शहर में स्थित इन स्कूलों में एक व्यक्ति ने बंदूक से गोलीबारी कर 3 लोगों की हत्या कर दी और 11 अन्य को घायल कर दिया। घायल छात्रों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देश के समाचार आउटलेट ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
गोलीबारी की यह घटना सुबह करीब 9:30 बजे हुई। मीडिया ने पुलिस अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि एक युवक सरकारी स्कूल के स्टाफ रूम में घुस गया और 2 टीचर्स की हत्या कर दी। इसके बाद वह कार से उसी गली में निजी स्कूल की ओर चला गया जहां उसने एक छात्र की हत्या कर दी और कार से भाग गया। पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही है।
वॉलमार्ट के मैनेजर ने गोलीबारी की, 6 की मौत
इससे पहले बुधवार को अमेरिका के दक्षिणपूर्वी वर्जीनिया प्रांत में वॉलमार्ट के एक मैनेजर ने स्टोर के विश्राम कक्ष में अपने सहकर्मियों पर गोलीबारी की, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। चेसापीक पुलिस प्रमुख जी सोलेंस्की ने बताया कि हमलावर ने खुद को भी कथित तौर पर गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। सोलेंस्की ने कहा कि इस गोलीबारी के मकसद का पता