स्कूल वैन ड्राइवर बना हैवान, बच्ची से हैवानियत, बेहोशी की हालत में छोड़कर भागा, गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्कूल वैन के ड्राइवर ने नाबालिग छात्रा से वैन में रेप किया. छात्रा ने जब स्कूल में प्रिंसिपल और टीचर को आपबीती बताई, तो उन्होंने वैन का ड्राइवर बदल कर इस घटना को छुपा लिया. इसके बाद पीड़ित छात्रा की नानी ने आरोपी ड्राइवर समेत स्कूल की प्रिंसिपल और तीन टीचरों पर एफआईआर दर्ज करा दी. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, रावतपुर के रहने वाली दस साल की एक नाबालिग एक स्कूल में क्लास सिक्स में पढ़ती है. छात्रा को लेकर स्कूल वैन ड्राइवर कल्लू सिंह रोजाना अन्य बच्चों के साथ स्कूल छोड़ने और लेने जाता था. इसी बीच शनिवार को ड्राइवर कल्लू ने छात्रा से स्कूली वैन में रेप किया. छात्रा जब स्कूल पहुंची, तो उसने अपनी क्लास टीचर को घटना के बारे में बताई.
टीचर ने छात्रा से कहा रेप के बारे में किसी को मत बताना
इसके बाद क्लास टीचर ने उसे प्रिंसिपल के पास ले गई. फिर दो और टीचरों ने बच्ची के रेप की घटना को छुपाकर बच्ची को चुप कराया. साथ ही छात्रा से कहा कि किसी को मत बताना. इतना ही नहीं उन्होंने वैन ड्राइवर कल्लू सिंह को हटाकर तुरंत इसकी जगह पर दूसरे ड्राइवर हरिशंकर को रख लिया. इसके बाद छात्रा घर पहुंचकर अपनी नानी को घटना के बारे में बताई.
वैन ड्राइवर, प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ FIR दर्ज
इसके बाद नानी ने फोन पर प्रिंसिपल और टीचर से बात की, तो उन्होंने उधर से सफाई दी कि आप इस घटना को ज्यादा मत बड़ी करिए. हमने स्कूल के ड्राइवर को हटा दिया है. उसकी जगह दूसरे ड्राइवर को रख लिया है. इसके बाद नानी ने वैन ड्राइवर और घटना को छुपाने की सलाह देने वाली प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ रावतपुर थाने में एफआईआर दर्ज करा दी.
मामले में एसपी ने कही ये बात
एसीपी अभिषेक पांडे का कहना है कि बच्ची की नानी की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसमें स्कूल वैन के ड्राइवर द्वारा बच्ची से गलत काम करने की एफआईआर है. साथ ही स्कूल की प्रिंसिपल समेत तीन टीचर भी शामिल हैं. बच्ची का मेडिकल कराया गया है और स्कूल ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी मामले की जांच की जा रही है.