एक दर्जन से अधिक अपराधों में वांटेड,आदतन अपराधी पर की सुरक्षा अधिनियम की कार्यवाही

मन्दसौर:-आगामी चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए मन्दसौर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव एवं एसपी अनुराग सुजानिया ने अपराधी पर सख्त कार्यवाही की है
एक दर्जन से भी अधिक अपराधों में वांटेड,एक आदतन अपराधी पर सुरक्षा अधिनियम की कार्रवाई करते हुए एक साल हेतु जिला बदर का आदेश जारी किया है!
पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन मे आदतन अपराधी मुंशी उर्फ शाकिर घोंचा पिता इब्राहिम घोंचा उम्र 57 साल निवासी मुल्तानपुरा हा.मु.किटियानी मन्दसौर के विरूद्ध राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई । उक्त अनावेदक का मन्दसौर ही नही वरन् मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के अन्य सरहदी जिलो मे भी काफी भय एवं आतंक व्याप्त है उक्त अनावेदक शातिर अपराधी होकर, अपने आतंक एवं भय से आम जन का रास्ता रोककर, अश्लील गाली गलौच कर मारपीट, जान से मारने की धमकी देना, प्राणघातक हमला, अवैध हथियार रखना, अवैध खनिज परिवहन करना, अवैध वसूली करना, साथियो के साथ मिलकर बलवा करना, षडयंत्र रचकर आम जन को जान से मारने के भय मे डालकर अवैध वसूली, लोक सेवक के आदेश की अवहेलना करना जैसे गंभीर अपराध के अतिरिक्त अन्य अवैध कार्यो मे सक्रिय रूप से संलिप्त होकर पेशेवर अपराधी है । अनावेदक के द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर अपने भय व आतंक से आपराधिक जगत मे शौहरत हासिल किये हुए है । अनावेदक अपनी आरोपी जगत मे प्रभुत्व बनाये रखने हेतु बैखोफ होकर गंभीर अपराध घटित करने मे संकोचित नही होता है । अनावेदक का अपराध जगत मे इतना प्रभुत्व बढ चुका है कि लोक व्यवस्था एवं आम लोगो का सामान्य जन जीवन अनावेदक के खौंफ एवं भय से अत्यधिक प्रभावित होकर डर एवं आतंका का माहौल पूर्णतः व्याप्त हो चुका था ।
लोक व्यवस्था के अनुरक्षण के प्रतिकुल कार्य करने एवं अनावेदक द्वारा निर्मित भय एवं आतंक के माहौल को समाप्त करना नित्ताँत आवश्यक होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के प्रतिवेदन पर माननीय जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला मन्दसौर द्वारा अनावेदक को राज्य सुरक्षा कानुन अधिनियम 1980 की धारा 3(2) के अधीन जिला बदर आदेश जारी किया गया जिसके परिपालन मे अनावेदक को जिला मन्दसौर, रतलाम, नीमच, शाजापुर,आगर मालवा, उज्जैन जिले की राजस्व सीमा से बाहर किया गया है ।