खेल

13 साल की ऊंचाई पर सर्विस सेक्टर , बढ़कर 62 पर पहुंचा

नई दिल्ली: अप्रैल में सर्विस सेक्टर की PMI 13 साल के हाई लेवल पर पहुंच गई। एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज सेक्टर का PMI Index अप्रैल में बढ़कर 62 अंक पर पहुंच गया। यह मार्च में 57.8 के स्‍तर पर था। इन आंकड़ों से पता चलता है कि देश में सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में 2010 के मध्य के बाद सबसे तेज विस्तार हुआ है। नए कारोबार में इजाफा होने से सर्विस PMI में यह उछाल आया है। यह लगातार 21 वां महीना है जबकि सर्विस सेक्टर का PMI 50 के स्तर से ऊपर बना हुआ है। पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स यानी PMI के 50 से ऊपर होने का मतलब विस्तार से होता है।

जोरदार प्रदर्शन

एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में असोसिएट निदेशक (इकोनॉमिक्स) पॉलियाना डी लीमा का कहना है कि भारत के सर्विस सेक्टर का प्रदर्शन अप्रैल में काफी शानदार रहा। इस दौरान नए कारोबार और उत्पादन में ग्रोथ पिछले करीब 13 साल में सबसे अधिक रही। सबसे बेहतर प्रदर्शन फाइनैंशल और इंश्योरेंस सेक्टर ने किया।

डिमांड में तेजी

एसएंडपी ग्लोबल इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्विस सेक्टर में कार्यरत कंपनियों ने संकेत दिया है कि अप्रैल में भारतीय सेवाओं की इंटरनैशनल डिमांड में खासा सुधार हुआ है। नया निर्यात कारोबार लगातार तीसरे महीने बढ़ा है। हालांकि, मूल्य के मोर्चे पर बात की जाए, तो अप्रैल में उत्पादन लागत पिछले तीन माह में सबसे तेजी से बढ़ी है। खाने-पीने का सामान, ईंधन, दवाएं, परिवहन की बढ़ती लागत महंगाई की प्रमुख वजह हैं। इसके अलावा उपभोक्ता सेवाओं पर औसत खर्च में सबसे तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है।

13 साल की ऊंचाई पर सर्विस PMI

सर्विस सेक्टर में 2010 के बाद सबसे ज्यादा तेज़ी
62 पर पहुंच गया अप्रैल में सर्विस सेक्टर का PMI
21 महीने से बना हुआ है 50 के स्तर से ऊपर
57.8 के स्‍तर पर था मार्च में सर्विस सेक्टर का PMI

किस महीने कितना रहा सर्विस सेक्टर का PMI

  • दिसंबर 58.5
  • जनवरी 57.2
  • फरवरी 59.4
  • मार्च 57.8
  • अप्रैल 62.0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button