काबुल के शिया बहुल इलाके में एक मिनी बस में विस्फोट, सात लोगों की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शिया बहुल इलाके में एक मिनी बस में हुए विस्फोट में कम से कम सात लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कुछ दिन पहले भी इस क्षेत्र में विस्फोट हुआ था। पुलिस प्रवक्ता खालिद जादरान ने बताया कि विस्फोट शहर के पश्चिमी हिस्से दश्ती बारची इलाके में हुआ। जादरान ने कहा कि विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
किसी ने अभी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े संगठनों ने अतीत में इस क्षेत्र में शिया स्कूलों, अस्पतालों और मस्जिदों को निशाना बनाया है। अक्टूबर के अंत में, आतंकवादी समूह ने दश्ती बारची में हुए एक हमले की जिम्मेदारी ली थी जिसमें कम से कम चार लोग मारे गए थे और लगभग सात अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से इस्लामिक स्टेट लगातार हमले कर रहा है।