सो रही पाकिस्तानी अवाम पर शहबाज ने गिराया 115 अरब का टैक्स बम, फिच से भी आई कंगाल पाकिस्तान के लिए बुरी खबर

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की अवाम जब मंगलवार की रात सो रही थी, तब शहबाज शरीफ सरकार ने उस पर 115 अरब रुपए का ‘टैक्स बम’ फोड़ा है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने आईएमएफ की शर्तों का पालन करने के लिए एक मिनी-बजट पेश करने से जुड़ा अध्यादेश जारी करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद शहबाज शरीफ सरकार ने मंगलवार की रात संघीय राजस्व बोर्ड (FBR) की ओर से एक नोटिफेकशन जारी कर 115 अरब रुपए के टैक्स लागू कर दिया है।
टैक्स बढ़ाया गया
FBR ने उन सभी आयातिति लग्जरी सामानों पर GST दर बढ़ा दी है, जिन्हें कुछ समय पहले वाणिज्य मंत्रालय ने प्रतिबंधित कर दिया था। पाकिस्तान में बनने वाले कुछ लग्जरी सामानों पर भी जीएसटी बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया है। शहबाज शरीफ सरकार ने अवाम पर 115 अरब रुपए का कर लगाने का जो तरीका अपनाया है, उसके बावजूद भी IMF के साथ डील में देरी हो सकती है। शहबाज शरीफ सरकार ने बुधवार को नेशनल असेंबली का सत्र बुलाया है।
दिवालिया होने का खतरा बढ़ा
फिच ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान की दीर्घकालिक विदेशी-मुद्रा जारीकर्ता डिफॉल्ट रेटिंग (IDR) को CCC+ से घटा कर CCC- कर दिया गया है। विदेशी मुद्रा भंडार में कमी के कारण यह रेटिंग घटाई गई है। एजेंसी की रेटिंग एक्शन कमेंट्री के मुताबिक उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान आईएमएफ के साथ डील में सफल होगा। लेकिन रेटिंग घटाना दिखाता है कि पाकिस्तान की मुश्किलें कम नहीं होंगी।