खेल
बला की खूबसूरत है शाहीन की दुल्हनियां, ससुर शाहिद अफरीदी के कारण शादी के लिए करना पड़ा इंतजार

शाहीन अफरीदी ने अक्सा रचाई शादी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी शादी के बंधन में बंध गए हैं। शाहीन ने पाकिस्तान के ही पूर्व क्रिकेटर और कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अक्सा के साथ निकाह किया है। शाहिद अफीरीद की शादी में मौजूदा टीम के कप्तान बाबर आजम समेत कई अन्य खिलाड़ी बाराती बने।
पांच बहनों में सबसे बड़ी हैं अक्सा
अक्सा शाहिद अफरीदी के पांच बच्चों में से सबसे बड़ी हैं। शाहीन के साथ शादी से पहले अक्सा ने मांग की थी कि वह अपनी पढ़ाई को पूरी करना चाहती है। ऐसे में अब पढ़ाई पूरी होने के बाद शाहीन के साथ उनका निकाह हुआ है।
अक्सा की खूबसूरती के खूब चर्चे रहे हैं
शाहिद अफरीदी की बेटी अक्सा बला की खूबसूरत हैं। पिता की तरह ही अक्सा को भी क्रिकेट भी खूब पसंद है। अक्सा को अक्सर देखा गया है कि वह पाकिस्तान सुपर लीग के अलावा टीम के इंटरनेशनल मुकाबलों को देखने स्टेडियम में जाती रही हैं।
शाहिद को खूब पसंद हैं शाहीन
बता दें कि शाहिद ने खुद ही शाहीन अफरीदी को अपनी बेटी के लिए चुना। शाहीन की गेंदबाजी से वह खूब प्रभावित रहे हैं और दोनों को एक साथ नेट प्रैक्टिस करते हुए भी देखे गए। हालांकि पिछले कुछ समय से शाहीन अफरीदी चोट के कारण पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे हैं।
पीएसएल से पहले होगी रिसेप्शन
शाहीन को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में चोट लगी थी। इसके बाद उनके घुटने का सर्जरी हुआ और वह अब पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने की तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं माना जा रहा है कि पीएसएल के बाद शाहीन अफरीदी एक भव्य रिसेप्शन देंगे।