शेयर हैं या रॉकेट! एक साल में 3,230% तक चढ़ गए ये 59 शेयर, यहां देखिए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: फाइनेंशियल ईयर 2023 (FY 2023) खत्म होने जा रहा है। इस दौरान शेयर मार्केट में काफी उतारचढ़ाव आया है। निफ्टी इंडेक्स (Nifty index) में फाइनेंशियल ईयर में करीब दो फीसदी गिरावट आई है। लेकिन पिछले एक साल में 59 शेयरों ने अपने इनवेस्टर्स को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger return) दिया है। इन शेयरों ने इस दौरान 3,230 फीसदी का भारी भरकम रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में सबसे ज्यादा तेजी पॉलीस्टर यार्न बनाने वाली कंपनी राज रेयॉन इंडस्ट्रीज (Raj Rayon Industries) में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई। पिछले साल के अंत में कंपनी के शेयर की कीमत 2.24 रुपये थी जो अब 75 रुपये के करीब पहुंच गई है। इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप भी 4,100 करोड़ रुपये पहुंच गई है।
खरीदें या नहीं
GCL Broking के सीईओ रवि सिंघल ने कहा कि इनमें से अधिकांश शेयर पेनी स्टॉक्स हैं। इसलिए इनमें ट्रेड रिस्की है। ट्रेडर्स को स्ट्रिक्ट स्टॉप लॉस को फॉलो करना चाहिए। कई बार ये स्टॉक स्टॉप लॉस पॉइंट पर ट्रेड कट करने का मौका नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि राज रेयॉन के मामले में इसे 58 रुपये के आसपास खरीदा जा सकता है। इसका स्टॉप लॉस 47 रुपये है और टारगेट प्राइस 99 रुपये है। उन्होंने कहा कि रजनीश वेलनेस का शेयर टेक्निकल बेसिस पर निवेश के लिए अच्छा है। इसमें स्टॉप लॉस 12 रुपये और टारगेट प्राइस 25 से 37 रुपये है। नॉलेज मरीन के मामले में स्टॉप लॉस 800 रुपये और टारगेट प्राइस 1500 रुपये है।