उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य
माता-पिता के खाने में नींद की गोलियां मिलाकर सुला देती थी, फिर बॉयफ्रेंड को घर बुलाती थी, 3 महीने बाद पकड़ी गई

गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां तिवारीपुर क्षेत्र के एक मोहल्ले में प्रेमिका से घर में मिलने पहुंचे युवक को लड़की के घरवालों ने पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस को बुला लिया। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि लड़की अपने मां-बाप को तीन माह से नींद की दवा खिलाती थी। उनके सोने के बाद अक्सर युवक को घर में बुलाती थी। संदेह होने पर बृहस्पतिवार की शाम को मां-बाप ने दवा नहीं खाई और सोने का नाटक किया।
मां-बाप को नींद में समझकर युवती ने प्रेमी को बुला लिया। जैसे ही युवक घर में पहुंचा, मां-बाप ने पकड़कर शोर मचा दिया। युवक अंधियारी बाग का रहने वाला बताया जा रहा है।