सलमान खान के साथ काम करने को लेकर शिफ्ट वर्कर्स रहते हैं बेहद खुश, यहां से होती है इनकी डबल कमाई

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के बारे में कहा जाता है कि वो काफी दिलदार हैं और दूसरों की मदद करने की बात जब भी आती है तो वो किसी भी हद तक चले जाते हैं। वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े स्टार्स हैं और जब वे फिल्मों में काम करते हैं तो छोटे लेवल से लेकर बड़े लेवल की टीम उनके साथ काम करती है। हालांकि कहा जाता है कि दूसरों की हेल्प के लिए हमेशा तैयार रहने वाले सलमान खान के साथ डेली वेज पर काम करने वाले लोग काफी खुश रहते हैं और इसकी कुछ खास वजहें भी हैं। कहते हैं कि सलमान खान की ये कोशिश रहती है कि उनके साथ काम करने वाले लोग फायदे में रहे।
‘भाई चाहते हैं कि उनके आसपास के लोगों की लाइफ बेहतर रहे’
हालांकि, सलमान खान की लेट एंट्री का मतलब मेकर्स के लिए नुकसान है, लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया गया कि प्रड्यूसर्स सलमान खान की फिल्म से जो प्रॉफिट कमाता है वो शिफ्ट में डेली वेजेज वर्कर्स की कमाई से कहीं अधिक होता है। सूत्र ने ये भी बताया, ‘भाई चाहते हैं कि उनके आसपास के लोगों की लाइफ बेहतर रहे। इनफैक्ट बहुत सारे लोग उनके आसपास ऐसे हैं जो लंबे समय तक उनसे जुड़े रहते हैं क्योंकि वो हर किसी के साथ ऐसे व्यवहार करते हैं जैसे वो लाइफ का हिस्सा हों।’
सलमान खान करते हैं लोगों की मदद
सलमान खान अपने चैरिटेबल ट्रस्ट बीइंग ह्यूमन के तहत भी लोगों की मदद किया करते हैं। लॉकडाउन के दौरान सलमान खान के ट्रस्ट की तरफ से करीब 2500 डेली वेजेज वर्कर्स को फाइनैंशियल सपोर्ट और खाने-पीने से जुड़ी जरूरी मदद की गई थी।