खेल

Shimron Hetmyer का रॉकेट लॉन्चर छक्का, 96 मीटर दूर गिरी गेंद, दर्शकों की हो गई बल्ले-बल्ले

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के तूफानी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शिमरन हेटमायर इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ रहे हैं। हेटमायर 2022 से राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े हुए हैं और उन्होंने टीम के लिए कुछ अच्छी पारियां भी खेली हैं। हेटमायर ने बीते बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए एक हाई स्कोरिंग मुकबले में भी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की थी। उन्होंने छक्कों और चौकों की बारिश से पंजाब के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए थे। इसी बीच उन्होंने एक रॉकेट सिक्स भी लगाया था, जोकि अब सुर्खियों में है।

हेटमायर ने नाथन एलिस को लगाया रॉकेट सिक्स
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स की पारी का 17वां ओवर पंजाब किंग्स की ओर से तेज गेंदबाज नाथन एलिस डाल रहे थे। एलिस की पहली गेंद पर हेटमायर स्ट्राइक पर थे। इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने गेंदबाज पर बिल्कुल रहम नहीं किया और कवर्स के ऊपर से एक रॉकेट सिक्स जड़ दिया। बॉल सीधा जाकर स्टैंड्स में लैंड हुई। हेटमायर ने एलिस को 96 मीटर का लंबा छक्का लगाया। उनका यह गगनचुंबी शॉट देख हर कोई दंग रह गया। उनके इस सिक्स की वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही है।


हेटमायर ने 36 रन की खेली तूफानी पारी
198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ शिमरन हेटमायर ने 36 रन की आतिशी पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया। उन्होंने 200 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए महज 18 गेंद में 36 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 1 चौका और 3 लंबे छक्के भी देखने को मिले। गौरतलब है कि इतनी जबरदस्त पारी खेलने के बाद भी हेटमायर अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करवा पाए। बरसपारा स्टेडियम में खेले गए राजस्थान और पंजाब के मुकाबले में पंजाब आखिरी ओवर में 5 रन से जीत गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button