मन्दसौर:- 2023 विधानसभा चुनाव में मंदसौर जिले में कांग्रेस में बड़ी बगावत देखने को मिल रही है कांग्रेस द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी करने के बाद मल्हारगढ़ में कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द को टिकट न मिलने पर बगावत करते हुए आज निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। मल्हारगढ विधानसभा से कांग्रेस ने परशुराम सिसोदिया को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है इसके बाद से ही श्यामलाल जोकचन्द लगातार नाराजगी जाहिर कर रहे है इसके बाद आज श्यामलाल जोकचन्द ने अपने समर्थको के साथ मल्हारगढ़ पहुँचकर निर्दलीय नामांकन पत्र दाख़िल किया। मीडिया से चर्चा के दौरान जोकचन्द ने कहा कि वह पार्टी की समर्पित कार्यकर्ता है तथा लंबे समय से पार्टी की विचारधारा से जुड़कर जन सेवा करते आ रहे हैं फिर भी पार्टी ने उन्हें नदारत किया वह अपने समर्थकों की बात कर मानकर अपने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया तथा आज नामांकन पत्र भरकर बाकी प्रत्याशी के रूप में चुनावी तैयारी में जुट गए है जोकचन्द ने कहा मेरे साथ जनता का आशीर्वाद है और वह विजय प्राप्त करेगे। बता दे की जोकचन्द ने दो दिन पूर्व ही निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही थी एवं वह पार्टी के फैसले का इंतजार कर रहे थे कल मीडिया में पार्टी द्वारा विरोध वाले उम्मीदवार बदलने की चर्चा चली थी लेकिन पार्टी ने अभी तक ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया। अब देखना यह होगा कि पार्टी के विरुद्ध श्यामलाल जोकचन्द की बगावत पर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ओर संगटन क्या निर्णय लेता है जोकचंद का मुकाबला भाजपा के वर्तमान मध्य प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से होगा। मंत्री श्री देवड़ा लागातार चौथी बार मल्हारगढ से प्रत्याशी है तथा निरन्तर जीत प्राप्त करते आ रहे है ऐसे में अब मल्हारगढ विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला होगा।
Post Views: 1,086
Back to top button
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok