सिसोदिया शराब घोटाले में शामिल दुनिया के इकलौते शिक्षा मंत्री होंगे, गिरफ्तारी पर बीजेपी का तंज

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को कहा कि दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया या आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं ने शराब नीति में हुए भ्रष्टाचार के सिलसिले में कभी सवालों का जवाब नहीं दिया। बीजेपी ने यह भी कहा कि उसका मानना है कि गिरफ्तार नेता के खिलाफ इस मामले में दम है। सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार को 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों के मुताबिक पूछताछ के दौरान उनके जवाब संतोषजनक नहीं थे।
पात्रा ने सिसोदिया को ‘शराब मंत्री’ कहा और उन पर पिछले दरवाजे से अपनी पार्टी के लिए पैसा जुटाने के लिए थोक विक्रेताओं के कमीशन में बढ़ोतरी सहित कई अनियमितताओं का आरोप लगाया। बीजेपी प्रवक्ता ने गिरफ्तारी के पीछे राजनीति के आरोप को भी खारिज करते हुए कहा कि जांच एजेंसी और पार्टी दो अलग-अलग संस्थाएं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले के आरोपियों ने 45 मोबाइल फोन और अन्य सबूत नष्ट कर दिए। उन्होंने जोर देर कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करती है और इसके खिलाफ उसकी लड़ाई हमेशा जारी रहेगी।