मुख्य समाचार

भाभी अंतरा मारवाह ने बेबी बंप फ्लॉन्ट कर किया रैम्प वॉक, ननद सोनम कपूर ने कही ये बात

कहते हैं नाम औरत सबसे ज्यादा खूबसूरत तब दिखती है, जब वह मां बनती है। जैसे-जैसे वह महीने दर महीने डिलीवरी के करीब पहुंचती है, वैसे-वैसे उसके चेहरे का गोल बढ़ता चला जाता है। शायद इसीलिए जब अंतरा मोतीवाला मारवाह बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए रैंप वॉक करती दिखीं, तो सबसे खूबसूरत वही लगीं। सोनम कपूर और अर्जुन कपूर के चचेरे भाई अभिनेता मोहित मारवाह की पत्नी के सामने बड़ी-बड़ी हस्तियों ने अपना जलवा दिखाया लेकिन मजमा सारा अंतरा ने लूट लिया। सबने उनकी तारीफ की। साथ ही ननद ने भी तारीफों के पुल बांध दिए।


दरअसल, मोहित मारवाह (Mohit Marwah) एक्टर हैं। उनकी पत्नी अंतरा (Antara Marwah) दूसरा बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं। फैशन शो के दौरान उन्होंने नेकलाइन शिमरी टॉप पहना और उससे मैचिंग स्कर्ट पहन रखा था। उनकी सोलो पिक्चर तो सोशल मीडिया पर वायरल हुई ही। उनकी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), अंशुला कपूर और अनाइता श्रॉफ अदजानिया के साथ तस्वीर सामने आई। अब भाभी की फोटो को ननद सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने शेयर की और एक प्यारी-सी लाइन लिखी।


बहन अंशुला की तारीफ

इंस्टाग्राम स्टोरी में सोनम कपूर ने भाई मोहित मारवाह की पत्नी की फोटो शेयर कर लिखा- और मेरी सबसे खूबसूरत भाभी और चड्ढी बड्डी अंतरा। इसके अलावा उन्होंने बहन अंशुला की भी पिक्चर पोस्ट की और लिखा- मुझे तुम पर बहुत गर्व है अंशुला कपूर।

कौन हैं मोहित मारवाह?

अंतरा बिजनेसमैन अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी की भतीजी हैं। मोहित संदीप मारवाह और रीना मारवाह के बड़े बेटे हैं। रीना एक्टर अनिल, बोनी कपूर और संजय कपूर की बहन हैं। मोहित ने 2014 में फिल्म ‘फुगली’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। 2017 में, उन्होंने तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित ‘राग देश’ में एक सैनिक की भूमिका निभाई थी।


कौन हैं अंतरा मारवाह?

मोहित और अंतरा की शादी फरवरी, 2018 में UAE में शादी की थी। इस शादी में दिवंगत श्रीदेवी के साथ पूरा परिवार शामिल हुआ था, जिनकी कुछ घंटे बाद दुबई के उसी होटल में मौत हो गई थी। होली पर अंतरा ने अपने परिवार के होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। उसमें वह अपनी बेटी थिया के साथ दिखाई दे रही हैं, जिसने हाल ही में अपना पहला जन्मदिन मनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button