पैरों में चप्पल, हाथ में AK-56… इनके भरोसे UP पुलिस, नशे में धुत सिपाही का Video

बिजनौर जिले में एक बार फिर पुलिस की हरकतें सवालों के घेरे में आ गई हैं। कोतवाली शहर क्षेत्र के जजी चौक पर एक सिपाही शराब के नशे में सड़क पर लड़खड़ाने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उसके पैरों में चप्पल और हाथ में रायफल नजर आ रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सिपाही खुद को संभालने की कोशिश कर रहा है, लेकिन नशे की हालत में वह लगातार लड़खड़ाता रहा। इस दौरान एक अन्य पुलिसकर्मी उसे संभालते हुए भी नजर आया। स्थानीय लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारियों ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल संबंधित सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, अब तक पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
बिजनौर में नशे में धुत एक सिपाही राइफल लेकर सड़क पर लड़खड़ाते हुए दिखा। एक अन्य पुलिसकर्मी ने उसे संभालने की कोशिश की। #Bijnor #Police pic.twitter.com/2SvsLxEPhb
— Pawan Kumar Sharma (@pawanks1997) April 18, 2025
यूपी कांग्रेस ने प्रशासन पर साधा निशाना
बिजनौर सिपाही के इस हरकत को लेकर यूपी कांग्रेस ने प्रशासन पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “बदन पर वर्दी हाथ में राइफल लेकर गिरते-पड़ते इस पुलिसवाले की तबीयत नासाज नहीं है बल्कि ये दारू के नशे में धुत हैं। इन्हें न वर्दी की गरिमा का ख्याल है, न सर्विस राइफल की चिंता और ना ही अपने शरीर की कोई सुध अब बताइये! हमारे प्रदेश की सुरक्षा कितने काबिल हाथों में है?”
नशे में धुत दबंग सिपाही से उलझा
उधर, बाराबंकी में बेखौफ दबंग नशे में सफदरगंज में एक सिपाही की बाइक से टकरा गया। इसका विरोध करने पर सिपाही के साथ अभद्रता की और उसकी बाइक को तोड़ दिया। बदोसरायं थाने में तैनात सिपाही ने इस घटना को लेकर सफदरगंज में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।