पैसों के लिए बेटा बना जल्लाद! 70 वर्षीय मां को दी दर्दनाक मौत, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

गाजियाबाद: गाजियाबाद के थाना लोनी के निठोरा रोड स्थित अमन गार्डन कॉलोनी में एक युवक ने अपनी मां की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदी था। आए दिन नशा करने के लिए वह अपनी मां से पैसे मांगता था। इसका विरोध मां अक्सर करती थी। विरोध करने पर वह अपनी मां से रोजाना झगड़ा भी करता था। आशंका जताई जा रही है कि पैसे ना देने पर बेटे ने उसकी हत्या कर दी।
इस घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को मिली तो लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। आनन फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर गहन जांच शुरू कर दी। पड़ोसी शबनम ने बताया की 24 साल का शाहरुख अपनी मां दिलशाद बेगम के साथ रहता था। शाहरुख नशे का आदी था और अक्सर नशे में घर में विवाद करता था। नशे के लिए वह अपनी मां से पैसे भी मांगता था। उधर अन्य पड़ोसी सबीना ने बताया की झगड़े से अजीज आकर दिलशाद बेगम अपनी बेटी के यहां तीन से चार दिन पहले चली गई थी। पड़ोसियों को भी जानकारी नहीं है कि वह किस समय वापस आई।
पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार
एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि करीब 70 वर्षीय दिलशाद बेगम नाम की एक महिला अपने परिवार के साथ रह रही थी। उनका बेटा शाहरुख नशा करने का आदी था। मां के विरोध करने पर अक्सर वह झगड़ा करता था। नशे के लिए पैसे मांगे जाने को लेकर मां से झगड़ा हुआ और घर में रखे धारदार हथियार से अपनी मां के गर्दन पर वार कर दिया। दिलशाद बेगम की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी पड़ोसियों को मिली तो पुलिस को सूचित किया गया। फिलहाल आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।