खेल

1.95 लाख लगाकर शुरू करें ये बिजनस, बाकी रुपये देगी सरकार, हर महीने होगी बंपर कमाई

नई दिल्ली: अगर आप नौकरी नहीं करना चाहते हैं। आपका मन खुद का बिजनस करने का है तो आपके लिए अच्छी खबर है। सरकार भी बिजनस को शुरू करने के लिए लोगों की मदद कर रही है। आज हम आपको एक ऐसे ही बिजनस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको दो लाख रुपये से भी कम का निवेश करना होगा। बिजनस के लिए बाकी का पैसा सरकार आपको देगी। इस बिजनस में आपको कर महीने तगड़ी कमाई होगी। यह ऐसा बिजनस है जिसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है। आइए आपको बताते हैं इस बिजनस के बारे में।

सरकार की इस योजना से मिलेगी मदद

खुद का बिजनस शुरू करने के लिए आप पीएम मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) का लाभ उठा सकते हैं। हम जिस बिजनस के बारे में आपको बता रहे हैं वो टोमैटो सॉस बनाने का है। इस बिजनस को करीब 7.82 रुपये की लागत से शुरू किया जा सकता है। लेकिन इसमें आपको सिर्फ 1.95 लाख रुपये का ही निवेश करना होगा। इस बिजसन में मशीनरी एवं उपकरणों पर 2 लाख रुपये, टमाटर, कच्चे माल, सामग्री, श्रमिकों के वेतन, पैकिंग, टेलीफोन, किराया आदि पर 5.82 लाख रुपये खर्च होंगे। ये पैसे आपको केंद्र सरकार की मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) के तहत मिल जाएंगे। इस कारोबार में आपकी सालाना आमदनी करीब 28.80 लाख रुपये तक हो सकती है। जबिक शुरुआती निवेश आठ लाख से भी कम होगा। 28.80 लाख रुपये के टर्नओवर से आपको 24.22 लाख रुपये का सालाना खर्च कम घटाना होगा। इसके बाद आपको सालाना 4.58 लाख रुपये का नेट प्रॉफिट होगा। इस हिसाब से देखें तो आपको हर महीने करीब 40 से 45 हजार रुपये की कमाई आराम से हो जाएगी।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button