राज्य मंत्री राम केश निषाद,बांदा न.प.अध्यक्षा मालती बासू ने किया,लोक जन संदेश समाचार पत्र के मंडल कार्यालय का उदघाटन।
वरिष्ठ पत्रकारों ने पहुंच कर,नूतन उपलब्धि की हार्दिक शुभकामनाएं/बधाई दी।

बांदा// आज दिनांक 15 दिसंबर को जल शक्ति राज्य मंत्री राम केश निषाद व नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासु ने फीता काटकर ज़िला मुख्यालय इंदिरा नगर पुरानी पानी की टंकी के सामने लोक जन संदेश समाचार पत्र के ज़िला कार्यालय/मण्डल ब्यूरो कार्यालय का शुभारम्भ किया। राज्य मंत्री ने उद्घाटन में श्रीमती रजनी द्विवेदी को बधाई देते हुए,निष्पक्ष व निडरता से पत्रकारिता करने की बधाई दी। जनपद के गणमान्य वरिष्ठ पत्रकारों ने उत्साह वर्धन कर सभी ने बधाई दी समयानुकूल सहयोग करने की बात भी कही।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कानपुर/बुंदेलखंड इन्द्रपाल पटेल ने भी रजनी द्विवेदी को अपना आर्शिवाद दिया,निष्पक्ष पत्रकारिता व जनसरोकार के मुद्दों को प्रमुखता से रखने की बात कही।
कार्यक्रम में जनपद के पत्रकारों/ब्यूरो चीफ की उपस्थिती में प्रमुख रूप से सुलोचना तिवारी,शिवम सिंह,अनिल तिवारी,इकबाल खान,सुरेन्द्र मिश्रा,डॉ०भगत सिंह,मोहित पाल, धीरज शर्मा,पूरन राय,आमोद कुमार, श्रीकांत श्रीवास्तव,अविनाश चंद्र दीक्षित, बालेंद्र तिवारी,जितेन्द्र सिंह,एन. के. मिश्र (एडवोकेट), दिलीप द्विवेदी (एडवोकेट) के साथ अन्य गणमान्य ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।