उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

गूगल से सीखकर छात्र ने रची खौफनाक साजिश, पुलिस ने भी यही तकनीक अपना कर पकड़ा

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर राजकीय मेडिकल कॉलेज में यौन उत्पीड़न के आरोपों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में पैरा मेडिकल के एक छात्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अपराध करने के लिए छात्र ने गूगल का सहारा लिया और फिर पुलिस ने उसी तरीके का इस्तेमाल कर गिरफ्तार कर लिया.

तीन दिन पहले कॉलेज प्रशासन को एक छात्रा का ईईमेल मिला था जिसमें उसने खुद को पैरा मेडिकल की छात्रा बताया और कॉलेज के ही कर्मचारियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. छात्रा का आरोप था कि एक कर्मचारी से उसका संबंध था लेकिन अब उसका ट्रांसफर हो गया तो वह अपना ट्रांसफर रुकवाने के लिए उसे प्रिंसिपल ऑफिस के एक बाबू से रिश्ता बनाने के लिए मजबूर कर रहा है. ईमेल में यह भी आरोप लगाया गया था कि कॉलेज की एक कंसलटेंट और एक छात्र कॉलेज की छात्राओं पर सच न बोलने के लिए दबाव डाल रहे हैं. शुरुआती जांच के बाद कॉलेज प्रशासन ने इस मामले को पुलिस को सौंप दिया.

ईमेल भेजकर किया गुमराह

मामला जब पुलिस के सामने आया तो सीओ शुभम कुमार के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई. पुलिस ने आरोपी कर्मचारी और कंसलटेंट सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. लंबी जांच के बाद सोमवार रात को इन चारों लोगों को पुलिस ने छोड़ दिया. पुलिस ने अब जांच के बाद मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने ईमेल भेजने वाले पैरा मेडिकल के छात्र शिवनारायण मौर्य को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच के मुताबिक शिवनारायण ने अपने सीनियर द्वारा किए गए रैगिंग का बदला लेने के लिए इस तरह की साजिश रची थी. पुलिस ने ईमेल भेजने वाले को पकड़ने के लिए गूगल का सहारा लिया. एक तरफ पुलिस मामले की जांच कर रही थी दूसरी तरफ यह ईमेल भेज कर गुमराह कर रहा था.

गूगल पर सर्च की जुर्म की सजा

एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि फर्जी ईमेल आईडी बना कर ईमेल भेजने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. पहले इसने गूगल पर ही सर्च कर ईमेल बनाने का तरीका देखा और पकड़े जाने पर मिलने वाली सजा के बारे में जानकारी ली. लड़की बन कर ईमेल भेजा. रैगिंग का बदला लेने और सीनियर को फंसाने के लिए छात्र ने इतनी बड़ी साजिश रची. पुलिस ने गूगल से मदद लेकर इस मामले का खुलासा किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button