बांदा की ग्राम पंचायत लामा के प्राथमिक प्रथम एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया :- श्रीमती नागपाल (डी एम बांदा)।
सभी बच्चों की उपस्थिति कराने के साथ शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए।

बांदा, 28 अगस्त,2023-जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज विकास खण्ड बडोखर खुर्द के प्राथमिक विद्यालय लामा प्रथम एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय लामा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय लामा का निरीक्षण करते हुए कक्षा-4 व 5 के बच्चों से प्रश्न पूंछकर शिक्षा की गुणवत्ता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय के भोजनालय में मिड-डे-मील की गुणवत्ता व स्कूल में पेयजल, अध्यापकों की उपस्थिति पंजिका, अन्य व्यवस्थाओं एवं अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए मौके पर उपस्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी स्कूलों में जिनके ब्लैक बोर्ड यदि खराब हों तो उनको तत्काल ठीक कराया जाए तथा विद्यालयों में एक अतिरिक्त गैस सिलेण्डर की व्यवस्था करायी जाए। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिये कि प्रत्येक विद्यालय में अनुपस्थित बच्चों की अनिवार्य रूप से उपस्थिति करायी जाए।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में हेड मास्टर अवकाश पर पाये गये तथा अन्य अध्यापक उपस्थित पाये गये। उन्होंने विद्यालय के शौचालय में गन्दगी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय में मिड-डे-मील में तैयार किये जा रहे भोजन की गुणवत्ता को भी चेक किया, जिसकी गुणवत्ता ठीक पायी गयी तथा बच्चों को हरी सब्जी भी खिलाये जाने जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय कक्ष के अन्दर बन्द पडे वाईफाई को विद्यालय कक्ष के बाहर लगाये जाने के निर्देश दिये।
इसके उपरान्त उन्होंने पूर्व माध्यमिक विद्यालय लामा का निरीक्षण करतेे हुए कक्षा-6 के बच्चों से हिन्दी की पुस्तक पढवाकर तथा हिन्दी व्याकरण व विलोम शब्द आदि के बारे में प्रश्न करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता का आॅकलन किया। उन्होंने कक्षा-8 के बच्चों से अंग्रेजी की पुस्तक तथा संस्कृत भाषा के सम्बन्ध में दी जा रही जानकारी लेते हुए अंग्रेजी विषय की शिक्षा में सुधार लाने हेतु सम्बन्धित अध्यापक को निर्देश दिये। विद्यालय में पेयजल व्यवस्था ठीक पायी गयी तथा निरीक्षण में किचेन के स्टोर में प्रकाश व्यवस्था को ठीक कराये जाने तथा विद्यालय परिसर एवं शौचालय आदि में नियमित रूप से सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण केे दौरान विद्यालय में तैनात तीनों अध्यापक उपस्थित पाये गये तथा सभी बच्चों की उपस्थिति कराने के साथ शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री प्रिन्सी मौर्य, ग्राम प्रधान सहित अध्यापक/अध्यापिकायें उपस्थित रहें।