उत्तर प्रदेशसामाजिक
मोबाइल से सर्वे डाटा फीडिंग,आर सी एच रजिस्टर भरने में आशा बहुएं असमर्थ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लिखित ज्ञापन।
बच्चों से करवाना पड़ता,मांगने पर आशा बहुएं मोबाइल करेंगी वापस।

बांदा आज दिनांक 21 अगस्त को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में जनपद बांदा की आशा बहूओ ने पहुंचकर लिखित ज्ञापन देते हुए सीएमओ बांदा को अवगत कराया की सर्वे डाटा की मोबाइल द्वारा फीडिंग और आर सी एच रजिस्टर भरने का कार्य करने में आशा बहुएं असमर्थ हैं जो कार्य अभी तक आशा बहू के द्वारा अपने बच्चों से जबरदस्ती कराया जाता था घर के बच्चे भी उसे कार्य को करने से कर देते हैं।
हम सभी आशा बहुएं इस तरह से डाटा फीडिंग करने की योग्यता नहीं है। शेष राज्य सरकार के द्वारा दिए गए निर्दिष्ट कार्यों का किया जाएगा सत प्रतिशत अनुपालन।जनपद की 172 आशा बहुएं ज्ञापन देने में उपस्थित रहीं।