दो साल तक रहे कोरोना के लक्षण, कचरे जैसा लगता था खाना, ठीक हुई तो कॉफी सूंघकर रोने लगी महिला

वॉशिंगटन : कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया देख चुकी है। वायरस से संक्रमित होने के बाद कुछ लोगों को लंबे समय तक इसके लक्षणों से जूझना पड़ा। कोविड-19 का एक बेहद आम लक्षण स्वाद या गंध में कमी है। अमेरिका में जेनिफर हेंडरसन नाम की एक 54 साल की महिला जनवरी 2021 में बीमारी की चपेट में आने के बाद से इस लक्षण से पीड़ित थी। उसके बाकी लक्षण जैसे सिरदर्द और थकान एक हफ्ते के बाद गायब हो गए लेकिन लंबे समय तक उसे न ही खाने का स्वाद आया और न कोई गंध आई। यह एक भयावह अनुभव था क्योंकि बगीचे में लगे उनके फूलों की पसंदीदा महक अब गायब हो चुकी थी और उनका पसंदीदा खाना बेस्वाद हो गया था।
ऑनलाइन मिला ‘नया’ इलाज
आखिरकार हेंडरसन को एक ऑनलाइन सपोर्ट ग्रुप के माध्यम से एक एक्सपेरिमेंटल ट्रीटमेंट की खोज की। इस इलाज को Stellate Ganglion Block (SGB) के रूप में जाना जाता है। आमतौर पर इसका इस्तेमाल दर्द और PTSD के इलाज के लिए किया जाता है। इसमें गर्दन के दोनों ओर नसों में अस्थायी एनेस्थेटिक का इंजेक्शन लगाना शामिल होता है। दिसंबर में हेंडरसन को पहला एसजीबी इंजेक्शन लगा था और इससे उनकी गंध आने की क्षमता में नाटकीय सुधार हुआ था।
‘अब तक की सबसे अच्छी स्मेल’
अब उनका एक वीडियो सोशल मीडया पर तेजी से शेयर हो रहा है। इस टिकटॉक वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं जिसमें उन्हें कॉफी की महक लेते हुए देखा जा सकता है। दो साल बाद सामान्य रूप से कॉफी सूंघने में सक्षम होने के बाद जेनिफर भावुक हो गईं, उनकी आंखें छलक उठीं और वह फूट-फूटकर रोने लगीं। जेनिफर ने एनबीसी न्यूज से कहा, ‘यह अब तक की सबसे अच्छी गंध थी। मैं किसी बच्चे की तरह रो पड़ी।’