NDA पर साधा निशाना; I.N.D.I.A में सीट बटवारे पर कही ये बात, भाईचारा सम्मेलन में जयंत चौधरी ने खोले अपने पत्ते

अलीगढ़ । रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पीएम व सीएम पर सरकारी तंत्र का गलत उपयोग करने का आरोप लगाया है। लोकसभा चुनाव में सत्ता से बाहर करने का एलान करते हुए कहा कि उनका दल आइएनडीआइए का मुख्य घटक दल है। मिलकर चुनाव लडेंगे। सीट बंटवारे को लेकर किसी प्रकार की कोई बात नहीं हुई है। विरोधी दल भ्रम फैला रहे हैं। एनडीए को सत्ता से रोकने के लिए हर कुर्बानी के लिए तैयार हैं।
भाईचारा सम्मेलन के दौरान जयंत ने केंद्र व राज्य सरकार पर हमला बोला। कहा, किसानों को उनकी फसल के वाजिब दाम नहीं मिल रहे हैं। जब किसान की फसल आती है तो निर्यात पर पाबंदी लगा दी जाती है। किसानों को केंद्र व राज्य सरकार ने कोई लाभ नहीं दिया। उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर किया जा रहा है।
भाजपा पर जंयत ने साधा निशाना
परियोजनाओं के उद्घाटन व लोकार्पण के नाम पर भाजपा की बैठक हो रही हैं। धर्म के नाम पर समाज बांटा जा रहा है। हिंदू-मुस्लिम के नाम पर डराया जा रहा है। रालोद आपसी भाईचारा का सदैव हिमायती रहा है।
जयंत ने अल्पसंख्यकों के साथ जाटों को लुभाने के लिए अपने दादा व पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह व रालोद संस्थापक चौधरी अजित सिंह का नाम लेकर सहानुभूति बटोरने का प्रयास किया। उन्होंने राजा महेंद्र प्रताप की देश के प्रति कुर्बानी को याद किया।
जातिगत जनगणना न कराने पर केंद्र सरकार पर तंज कसा, बोले- महिला आरक्षण कानून बनाकर महिलाओं को भ्रमित करने का प्रयास किया गया है। इसके लाभ लेने के लिए कड़ी शर्तों से गुजरना होगा।