खेल

टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबलों में विध्वंसक हो जाती है टीम इंडिया, न्यूजीलैंड की नींद उड़ा देगा यह रिकॉर्ड

अहमदाबाद: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 21 रनों से जीत हासिल की थी। दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया। अब तीसरा मुकाबला सीरीज का निर्णायक मैच भी होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज को अपने नाम कर लेगी।

निर्णायक मुकाबले में बेजोड़ टीम इंडिया

द्विपक्षीय टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया का रिकॉर्ड दमदार रहा है। जब भी 3 या उससे ज्यादा मैचों की टी20 सीरीज हुई है और वह निर्णायक मुकाबले में पहुंची है, टीम इंडिया को हराना आसान नहीं रहा है। अभी तक भारत ने 14 ऐसे तीन या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज खेली है, जिसका आखिरी मुकाबला निर्णायक मुकाबला था। इसमें भारत ने 11 में जीत हासिल की है। टीम को सिर्फ दो में हार मिली और एक का आखिरी मैच बेनतीजा रहा।

3 या उससे ज्यादा मैचों की टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबलों में भारत का प्रदर्शन:

साल बनाम नतीजा
2016 श्रीलंका भारत 9 विकेट से जीता
2016 जिम्बाब्वे भारत 3 रन से जीता
2017 इंग्लैंड भारत 75 रन से जीता
2017 न्यूजीलैंड भारत 6 रन से जीता
2018 साउथ अफ्रीका भारत 7 रन से जीता
2018 इंग्लैंड भारत 7 विकेट से जीता
2019 न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड 4 रन से जीता
2019 बांग्लादेश भारत 30 रन से जीता
2019 वेस्टइंडीज भारत 67 रनों से जीता
2021 इंग्लैंड भारत 36 रन से जीता
2021 श्रीलंका श्रीलंका 7 विकेट से जीता
2022 साउथ अफ्रीका बेनतीजा
2022 ऑस्ट्रेलिया भारत 6 विकेट से जीता
2023 श्रीलंका भारत 91 रन से जीता

दोनों घर से बाहर हारे

भारत को अभी तक दोनों टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबलों में हार घर से बाहर मिली है। 2018-19 में न्यूजीलैंड दौरे पर भारत आखिरी मैच हारकर सीरीज हारा था। उसके बाद 2021 में श्रीलंका दौरे पर भी टीम निर्णायक मैच हारी थी। लेकिन उस सीरीज में पहले मैच के बाद टीम के कई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आ गए थे। जिसकी वजह से प्लेइंग इलेवन में 6 प्रमुख गेंदबाजों को शामिल करना पड़ा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button