टीम इंडिया को आज पता चल रही होगी ऋषभ पंत की कीमत, केएस भरत साबित हुए सबसे बड़ा गड्डा

इंदौर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया जिसमें मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने भारत को करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम को दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 163 रन पर ऑल आउट कर दिया था जिसके चलते उनके सामने इंदौर टेस्ट जीतने के लिए 76 रनों का लक्ष्य था। ऐसे में ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन की खूंटागाड़ बल्लेबाजी के चलते कंगारू टीम 09 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही। वहीं इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। इसी बीच युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत एक बार फिर फ्लॉप रहे। वह इस पूरी सीरीज में एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत के पास आक्रमक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कोई तोड़ नहीं है।
केएस भरत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में कुल 3 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने खेली गई 5 पारियो में 14.25 की औसत से महज 57 रन बनाए हैँ। भरत के इस प्रदर्शन ने सबको काफी निराश किया है। बहरहाल, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम और चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया भरत की जगह पंत की तरह खेलने वाले विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को मौका दे सकते हैं।