मुख्य समाचार

आदित्य रॉय कपूर की ‘गुमराह’ का टीजर रिलीज, डबल रोल और खौफनाक मर्डर मिस्ट्री खड़े कर देगी रोंगटे

होली के मौके पर एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने एक शानदार तोहफा फैन्स को दिया है। उनकी आने वाली फिल्म ‘गुमराह’ का टीजर रिलीज किया गया गया है। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर का अंदाज और किरदार होश उड़ाने वाला है। आदित्य हाल ही वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ में नजर आए थे और उसके बाद से लोग एक्टर के लिए और भी ज्यादा क्रेजी हो गए हैं। वेब सीरीज में आदित्य रॉय कपूर की परफॉर्मेंस की जनता से लेकर क्रिटिक्स तक ने तारीफ की। अब आदित्य ने ‘गुमराह’ के टीजर में भी चौंका दिया है।

    Gumraah में Aditya Roy Kapur के अलाला Mrunal Thakur हैं। मृणाल इस फिल्म में एक पुलिस अफसर बनी हैं जो एक मर्डर केस को सुलझाती नजर आएंगी। इसकी झलक टीजर में भी दिखाई गई है। टीजर की शुरुआत आदित्य के किरदार से होती है, जो किसी से फोन पर बात कर रहे हैं। वह कह रहे हैं, ‘बहुत मारा तेरे गुंडों ने मुझे, मैंने गिना नहीं…क्यूंकि मैं एक ही मारूंगा, पर उसका दर्द पूरी लाइफ रहेगा।’

    आदित्य रॉय का डबल रोल

    इसके बाद आदित्य को कभी अंधेरे में टी-शर्ट पहनते, सिगरेट जलाते और दिन के उजाले में लड़की के साथ घूमते और फिर अचानक रात को किसी को बेरहमी से मारते दिखाया जाता है। हालांकि मर्डर करने वाले आदित्य हैं या कोई और यह पता नहीं, क्योंकि चेहरा छुपा होता है। ‘गुमराह’ तमिल फिल्म ‘थाडम’ का हिंदी रीमेक है, जोकि 2019 में आई थी। इस फिल्म में एक्टर अरुण विजय डबल रोल में नजर आए थे।

    7 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होगी ‘गुमराह’

    देखना यह होगा कि ‘गुमराह’ में आदित्य रॉय कपूर वैसा ही जलवा दिखा पाते हैं या नहीं। ‘गुमराह’ में आदित्य रॉय कपूर भी डबल रोल में हैं। ‘थाडम’ इस कदर हिट रही थी कि इसे ‘रेड’ नाम से तेलुगू में बनाया गया था और अब ‘गुमराह’ नाम से हिंदी में आ रही है। ‘गुमराह’ 7 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होगी।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button