हरिद्वार में जंगली जानवर का आतंक, डीएम कार्यालय से होता हुआ कोर्ट परिसर तक पहुंचा हाथी

हरिद्वार में हाथी का जंगल से सटे सड़कों पर चहलकदमी और घूमने के वीडियो समय समय पर सामने आता रहता है। लेकिन इस बार हाथी हरिद्वार में जंगल से निकलकर कोर्ट और कलेक्ट्रेट परिसर में आ पहुंचा। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है, जब कोर्ट और कलेक्ट्रेट परिसर में हाथी आ धमका और इस दौरान जमकर उत्पात मचाया। साथ ही एक गेट और दीवार भी तोड़ दी। बाद में लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर फायरिंग की और हाथी को वहां से जंगल में भगाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार के रोशनाबाद में हाथी कोर्ट और जिला कलेक्ट्रेट परिसर में घुस गया। इसके बाद हाथी ने जमकर उत्पात मचाते हुए कलेक्ट्रेट की बाउंड्री बाल को नुकसान भी पहुंचाया। कलेक्ट्रेट परिसर में जंगली हाथी को देखकर वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई और लोग अपनी गाड़ियां छोड़कर भागने लगे।
इस बीच वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने हवाई फायर कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। बता दें कि हरिद्वार में कोर्ट और जिला कलेक्ट्रेट परिसर जंगल से सटा हुआ है। इस क्षेत्र में अक्सर जंगली जानवरों की चहल कदमी सामने आती रहती है। लेकिन हाथी के कोर्ट परिसर के अंदर आने से लोगों में दहशत हो गई है।
उधर पथरी क्षेत्र के मिस्सरपुर में भी हाथी का जोड़ा एक गली में आ गया। इस दौरान दोनों हाथी कॉलोनी में घूमते हुए वापस जंगल में लौट गए। गनीमत रही कि रात होने के कारण वहां लोगों की आवाजाही नहीं थी, जिससे किसी तरह की हानि या हादसा नहीं हुआ। हरिद्वार के पास राजाजी नेशनल पार्क का काफी बड़ा क्षेत्र आता है। जिस वजह से यहां से हाथी कई बार शहर के आसपास पहुंच जाते हैं।