‘थैंक यू मालिक, आपके प्यार के लिए जो आपने मुझे इतने साल दिया है’, सलमान के Shera की बातों ने जीता सबका दिल

सलमान खान ने अपने बॉडीगार्ड शेरा के लिए उनके बर्थडे पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में शेरा के साथ सलमान खान की तस्वीर हैं, जिसमें शेरा ने सलमान के कंधे पर हाथ रखा है। इस तस्वीर के साथ सलमान खान ने जितना खूबसूरत कैप्शन लिखा है उससे भी मजेदार शेरा का जवाब है।
सलमान ने शेरा के लिए किया पोस्ट
सलमान खान ने अपने इस पोस्ट में शेरा के लिए लिखा है, ‘हैपी बर्थडे शेरा, ऊपर वाला तुमपर आशीर्वाद बनाए रखे। हमेशा खुश रहो।’ सलमान के इस अजीज बॉडीगार्ड ने उनके पोस्ट पर फौरन जवाब भी लिखा और कहा- थैंक यू मालिक, आपके वो सारे प्यार और आशीर्वाद के लिए जो आपने मुझे इतने सालों से दिया है।’
संगीता बिजलानी ने भी किया बर्थडे विश
इस पोस्ट पर सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड रहीं संगीता बिजलानी ने भी कॉमेंट किया है और शेरा को बर्थडे पर विश किया है। यहां बता दें कि शेरा हमेशा ही सलमान को मालिक कहकर पुकारा करते हैं।
शेरा ने सलमान के लिए कही बातों से सबका दिल जीता है
दरअसल एक इंटरव्यू में शेरा ने कहा भी था कि- मालिक का मतलब होता है गुरु और सलमान मालिक मेरे लिए सबकुछ हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि वह सलमान खान के लिए अपनी जान तक दे सकते हैं क्योंकि वो मेरे भगवान हैं। किसी और इंटरव्यू में शेरा ने ये भी कहा था कि जब तक जिंदा हूं भाई के ही साथ रहूंगा। इसे बारे में बातें करते हुए उन्होंने एक बड़ी ही खूबसूरत लाइन भी कही थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं अक्सर ये कहता हूं कि जब तक मैं जिंदा हूं आप मुझे भाई के साथ या उनके पीछे खड़ा होते नहीं देखेंगे, बल्कि मैं हमेशा उनके आगे खड़ा दिखूंगा ताकि उनपर आने वाले खतरे का सामना मैं पहले ही कर लूं।’