खेल

MI ने ऑक्शन में जिस ऑलराउंडर पर लगाई करोड़ों की बोली, उसने अफ्रीका को फोड़ा, प्रदर्शन देख खुश हो जाएगी फ्रेंचाइजी

आईपीएल ऑक्शन 2023 में इस बार दो खिलाड़ियों का बोलबाला रहा. इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करेन (Sam Curran) को उनकी पिछली फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 18 करोड़ 50 लाख की ऐतिहासिक बोली लगाते हुए अपने बेड़े में शामिल किया. वहीं पहली बार आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा ले रहे ऑस्ट्रेलियाई होनहार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने 17 करोड़ 50 लाख की राशि में अपने साथ जोड़ा.

आईपीएल ऑक्शन के बीते अभी कुछ दिन ही हुए हैं कि ग्रीन ने अपनी चमक बिखेरनी शुरू कर दी है, जिसे देख जरुर मुंबई की टीम काफी प्रफुल्लित हो रही होगी. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर हुई अफ्रीका की चाल ग्रीन ने खराब की. उन्होंने विपक्षी टीम के कुल पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और उन्हें पहली पारी में बड़े स्कोर तक जाने से रोक दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button