उत्तर प्रदेशक्राइम
Banda -दबंगई के बल से निर्माण कर,अवैध कब्जा किया।

Banda -थाना पुलिस ने कार्यवाही नहीं की, एसपी बांदा को दिया शिकायती पत्र।
ब्यूरो एन के मिश्र
बांदा – ग्राम- परसेटा,चौकी सिंहपुर मांफी, थाना-बिसण्डा, जिला-बाँदा के निवासी रमदेईया पत्नी चुन्ना ने पुलिस अधीक्षक बांदा को शिकायती पत्र देकर स्पष्ट किया है कि। पीड़ित के गाँव में चकबन्दी/नाप चल रही है। ग्राम के ही गया प्रसाद जुगुल किशोर,चन्द्रकिशोर,राजकिशोर, जगतकिशोर उर्फ बब्बू सभी लोग गुंडई के बल पर भवन निर्माण कर रहे थे। मैं व मेरे परिवार की औरतें मकान बनाने से रोकने गई तो सभी लोग माँ-बहन की बुरी-बुरी गाली-गलौज देने लगे तथा लाठी-डण्डा लेकर मारने को दौड़ पड़े जिससे मुझ पीड़ित का परिवार डरा सहमा है और दबंग लोग जबरस्ती भवन निर्माण कर रहे हैं।
अतः उपरोक्त लोगों के द्वारा दबंगई के बल पर निर्माण कार्य किये जाने, गाली-गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी दिये जाने पर मुकदमा लिखकर कानूनी कार्यवाही होना न्याय हित में आवश्यक है।