Nuh Crime: मासूम चेहरे के पीछे के छिपी हेवानियत…

तावडू (नूंह)। तावडू थाना पुलिस ने सोहेल नामक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित हाथ में कलावा बांधकर और माथे पर तिलक लगाकर राहुल बना था। सोहेल दूसरे समुदाय की लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उन्हें होटल ले जाता था और शारीरिक संबंध बनाकर आपत्तिजनक वीडियो बना लेता था। बाद में वही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था।
एक लड़की के स्वजन की शिकायत पर आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने दो अन्य लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने की बात कबूली है। बृहस्पतिवर को आरोपित को अदालत में पेशकर दो दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
ऐसे हुआ खुलासा
तावडू की रहने वाली 16 वर्षीय लड़की के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी शहर के एक स्कूल 12वीं कक्षा में छात्रा है, जो कई दिन से स्कूल जाने के लिए घर से निकलती थी, लेकिन स्कूल नहीं जाती थी। इसके बाद स्वजन बेटी की खोजबीन में जुट गए।
बुधवार के सुबह पिता को सूचना मिली की उनकी बेटी गुरुग्राम के सोहना में एक युवक के साथ है। बताई गई जगह पर जब पिता पहुंचे तो उन्हें सीलखों गांव का रहने वाला सोहेल तथा पांच अन्य युवक मिले। सभी ने उनकी बेटी को जबरन बैठा रखा था। पिता को देखते ही लड़की रोने लगी और उसने बताया कि वॉट्सएप और फेसबुक पर सोहेल ने अपनी प्रोफाइल में राहुल लिख रखा है। हाथ में कलावा और तिलक लगी तस्वीर वह डालता था।
पीड़िता ने बताया कि कई बार आरोपी ने मैसेज किए तो उसने भी जवाब देना शुरू किया, जिसके बाद सोहेल मिलने आने लगा। सोहेल किसी बहाने से पीड़िता को भिवाड़ी के एक होटल ले गया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया। इसी दौरान सोहेल ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिए।
कुछ दिन बाद लड़की को धर्म छुपाने की बात पता चली ताे सोहेल ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी, जिससे वह डर गई और उसने घर में नहीं बताया। मामले का खुलासा हुआ तो लड़की ने पुलिस को बताया कि सोहल वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे मनचाही जगह पर करीब चार माह से बुला रहा था।
बुधवार को उसने धमकी देकर ही सोहना लाया था। सोहले के साथ दीपक नामक युवक भी था। सोहेल ने ऐसे ही दो अन्य लड़कियों को भी प्रेमजाल में फंसा रखा है। लड़की की बात सुनने के बाद उसके पिता ने लोगों की मदद लेकर सोहेल को सोहना शहर पुलिस के हवाले कर दिया।
सोहना में हुई जीरो एफआईआर
सोहना शहर थाना पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर लिया है। केस की फाइल तावडू शहर थाने को देते हुए पीड़िता और सोहेल को भी तावडू की पुलिस के हवाले कर दिया गया है। सोहेल को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया।
जांच अधिकारी एएसआई अंजू देवी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर काउंसलिंग भी करा दी गई है। बयान भी मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कर दिए हैं।