उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

किसान के मकान की छत पर चढ़ा सांड, वीडियो में देखें कैसे उतारा गया नीचे

उत्तर प्रदेश के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की विधानसभा क्षेत्र से अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक आवारा सांड किसान के मकान की छत पर चढ़ गया. आवारा सांड ने छत पर चढकर खूब उत्पात मचाया. ग्रामीणों ने उसे उतारने की कोशिश की लेकिन सफलता नही मिली. सांड ने पूरी रात छत पर गुजारी. अगली सुबह पुलिस और वन विभाग की टीम ने जेसीबी की मदद से सांड को छत से नीचे उतारा.

बरेली जिले में लोग छुट्टा पशुओं से बहुत ज्यादा परेशान हैं. सड़कों पर घूमते आवारा जानवर अब घरों में भी घुसकर लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं. जिले के मझगवां ब्लाक की ग्राम पंचायत कुंवरपुर के मजरा मानपुर गांव में तो आवारा सांड ने सारी सीमाओं को तोड़ दिया. सांड गांव के किसान रामकिशोर लोधी के मकान में घुस गया और सीढ़ियों के जरिए मकान की छत पर चढ़ गया.

छत पर देखा सांड तो उड़ गए होश

किसान रामकिशोर लोधी के मकान के एक हिस्से में पालतू पशु बंधते हैं. शनिवार को आवारा सांड पालतू पशुओं के बीच आ गया. वह मकान की सीढ़ियों से छत पर चढ़ गया. आहट होने पर किसान ने सांड को छत पर देखा तो उनके होश उड़ गए. छत पर सांड चढ़े होने की जानकारी पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने सांड को छत से उतारने की कोशिश की लेकिन देर रात तक कोई कामयाबी नही मिली. सुबह पुलिस और वन विभाग की टीम ने जेसीबी की मदद से आवारा सांड को छत से नीचे उतारा.

पशुधन मंत्री के इलाके में छुट्टा पशुओं का आतंक

बरेली जिले के आंवला लोकसभा क्षेत्र से पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह हैं. पशुधन मंत्री के जिले में आवारा पशुओं का आतंक है. यह घटना भी उन्हीं के क्षेत्र के मझगवां ब्लाक की ग्राम पंचायत कुंवरपुर के मजरा मानपुर गांव की है. उससे पहले पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह जब एक क्लीनिक का उद्घाटन करने जा रहे थे तब छुट्टा पशुओं से परेशान होकर ग्रामीणों ने उनके पूरे काफिले को रोक लिया था. ग्रामीणों ने उनसे छुट्टा पशुओं को पकड़वाने की मांग की थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button