दबंगों ने मंदिर की भूमि में किया कब्जा, हल्का लेखपाल की भूमिका संदिग्ध ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बांदा से शिकायत की।
भूमि गाटा संख्या 54 भूमिधरी है।जो दान रूप में मंदिर को दी गयी थी,कंडा, खपरा,लकड़ी,जानवरो का गोबर आदि डालकर अतिक्रमण व कब्जा किया गया।

पैलानी।पैलानी तहसील क्षेत्र के दोहतरा गांव के ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके गांव में बजरंगबलि का अति प्राचीन मंदिर है।जिसमे पुरे गांव की आस्था है। तथा पूरा गांव सैकड़ों वर्षों से पूजा पाठ करता आ रहा है।और समय समय पर कन्या भोज व हवन आदि के कार्यक्रम होते रहते हैं।ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर के स्थल पर गांव के ही दबंग व्यक्ति भागबली पुत्र दुबरिया आदि लोगों ने कंडा, खपरा,लकड़ी,जानवरो का गोबर आदि डालकर अतिक्रमण व कब्जा किए हुए हैं।ग्रामीणों ने बताया कि भूमि गाटा संख्या 54 भूमि धरी है।जो दान रूप में मंदिर को दी गयी थी लेकिन ये गांव के दबंग व्यक्ति कब्जा किए हुए हैं ग्रामीणों ने आरोप लगाया हैं कि उन लोगों ने कई बार लिखित शिकायत की लेकिन उपरोक्त ब्यक्तियो को क्षेत्रीय लेखपाल बलदेव यादव की सह प्राप्त है। तथा उपरोक्त व्यक्ति पूर्व विधायक ब्रजेश प्रजापति के रिश्तेदार भी है इस वजह से कोई कार्यवाही नही होती है।ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से मांग किया है कि उक्त मामले को गंभीरता से देखते हुए उच्च स्तरीय जांच करवाया कर आरोपियों सहित हल्का लेखपाल पर कठोर कार्रवाही की जाए।