खेल

अडानी के शेयरों की हालत पस्त, इन चवन्नी शेयरों की चांदी

नई दिल्ली: सिलिकॉन वैली बैंक को खरीदार मिलने की खबर से वॉल स्ट्रीट सूचकांकों में मिला जुला असर देखने को मिला। वहीं भारतीय वैश्विक बाजार हरे निशान के साथ खुलने के चंद मिनटों बाद ही धड़ाम हो गया। शेयर बाजार में गिरावट आई। मल्टीपल सेक्टर में गिरावट के बाद सेंसेक्स लाल हो गया। सुबह 10.40 बजे BSE सेंसेक्स 0.16%, गिरकर 57,560 अंक पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स में 0.22% की गिरावट आई और ये गिरकर 17 हजार से नीचे पहुंच गया। निफ्टी 50 आज सुबह 16,948 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स पर IndusInd बैंक , टीसीएस और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया आज के टॉप गेनर रहे हैं। वहीं टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स बाजार के टॉप लूजर रहे।


अडानी के स्टॉक्स की बात करें तो अडानी पावर (Adani Power), अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में 5 फीसदी की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लगा है। पावर और यूटिलिटीज सेक्टर्स में गिरावट देखने को मिली है। BSE मेटर्स बेस्ट परफॉर्मिंग सेक्टर के तौर पर उभरा है। Hindalco Industries और APL अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड के शेयरों में तेजी के कारण इसके शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिली है।


बॉडर इंडेक्स में आईएफबी आर्गो इंडस्ट्रीज (IFB Agro Industries Ltd) BSE स्मॉलकैप गेनर पर टॉप पर रहा है। आईएफबी आर्गो इंडस्ट्रीज के शेयर में 14% की तेजी आई है। इसके अलावा Mangalam Organics Ltd और दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के शेयर में भारी खरीदारी देखने को मिली है। आज इन पेनी स्टॉक्स में अपर सर्किट पर लॉक हुए हैं। आने वाले दिनों में इन स्टॉक्स पर आपको नजर बनाकर रखनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button