देश
प्रतिभाशाली व्यक्ति के हाथों में है देश की ज्यूडिशरी… CJI चंद्रचूड़ की तारीफ में उपराष्ट्रपति धनखड़ ने पढ़े कसीदे

नई दिल्ली: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भारत के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि देश की ज्यूडिशरी सबसे प्रतिभाशाली व्यक्ति के हाथों में है। उन्होंने भारत की अदालतें आम इंसान की परेशानियों को लेकर काफी संवेदनशील हैं। चंद्रचूड़ की तारीफ करते हुए उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि उनके पास अनुभव, टैलेंट और कमिटमेंट की कोई कमी नहीं है।
भारत के अलावा और कहां है इस तरह की ज्यूडिशरी?
देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पूछा कि भारत की तरह दुनिया में और कहां पर इस तरह की ज्यूडिशरी है। सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि देश के पास आज एक ऐसा चीफ जस्टिस है जिसके पास अनुभव कमिटमेंट, जुनून के साथ टैलेंट की कोई कमी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि सीजेआई के आदेशों से आम व्यक्ति को भी राहत मिल जाती है। धनखड़ ने कहा कि कोई भी आज की डेट में कानून की पहुंच से दूर नहीं है। आप कोई भी हों आप देश के कानून के प्रति जवाबदेह हैं।
देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पूछा कि भारत की तरह दुनिया में और कहां पर इस तरह की ज्यूडिशरी है। सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि देश के पास आज एक ऐसा चीफ जस्टिस है जिसके पास अनुभव कमिटमेंट, जुनून के साथ टैलेंट की कोई कमी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि सीजेआई के आदेशों से आम व्यक्ति को भी राहत मिल जाती है। धनखड़ ने कहा कि कोई भी आज की डेट में कानून की पहुंच से दूर नहीं है। आप कोई भी हों आप देश के कानून के प्रति जवाबदेह हैं।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि किसी के साथ गलत व्यवहार नहीं किया जा सकता। आज हमारे पास एक मजबूत न्यायिक प्रणाली है। इस न्यायिक प्रणाली की कमान ऐसे व्यक्ति के हाथ में है जो पूरी तरह से इस पद के योग्य है। बता दें कि धनखड़ एक दिन पहले ब्रिटेन में किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक में शामिल हुए थे। वहां मौजूद भारतीय प्रवासियों की धनखड़ ने तारीफ भी की थी। उन्होंने कहा कि भारत को अपने डायस्पोरा पर गर्व है। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की थी।