उत्तर प्रदेशक्राइम

चोरी गए माल,दबंगो से पीड़ित व्यापारियों का पुलिस अधीक्षक को लिखित ज्ञापन देकर जिला व्यापार उद्योग मंडल ने न्याय की मांग की।

पुलिस अधीक्षक से मिले ज़िला उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारिगण।

बांदा-आपको बता दें कि पूरा मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बांदा का है जहां पर आज जिला उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप से शिकायत पत्र देकर बताया कि कृषि उत्पादन मण्डी समिति बांदा के अन्दर रात्रि में अराजक तत्वों के जमघट व शराब अय्याशी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढती जा रही है।
हमारे संगठन पुलिस महानिरीक्षक महोदय चित्रकूट धाम मण्डल से भी ने पूर्व में भी लिखित रूप शिकायत पत्र देकर रात्रि मे गश्त बढाये जाने का अनुरोध किया था कुछ दिन गश्त तेज भी हुयी थी अब बारिश का महीना होने के कारण रात्रि में अंधेरा रहता है इसलिये अपराधी तत्व इसका फायदा उठाते हैं। व्यापरियों में असुरक्षा है इन सब पर ध्यान रखते हुये अन्य व्यापारिक विभिन्न मांगे की।
1.- यह कि दिनांक 04.08.2023 को हमारे एक सम्मानित व्यापारी की कार को रात्रि में कुछ अराजक तत्वों ने पत्थर व डण्डे से क्षतिग्रस्त कर दिया,।
2.- यह कि दिनांक 20.08.2023 को हमारे एक प्रतिनिधि व्यापारी की दुकान से रात्रि में ताला तोड़कर रूपया 3,50,000/- (तीन लाख पचास हजार रू०) बदमाशों ने पार कर दिया।
3.- यह कि दिनांक 23.08.2023 को हमारे गल्ला व्यापारी की मण्डी प्रांगण में अवैध रूप से रह रहे शराबी कब्जाधारक ने गाली गलौज करते हुये रूपये से भरा बैग छीनने का प्रयास किया।
4-हमारे एक अन्य गल्ला व्यापारी के साथ ट्रक संख्या यूपी 80/ डी टी 9110 पर लाही 330 बोरा लादकर फरार हो गया था। पुलिस की सक्रियता से ट्रक व एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया था।
इस मौके पर कमलेश कुमार गुप्ता महामंत्री, शिवपूजन गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, राजकुमार गुप्ता महामंत्री,अशोक कुमार गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष,सत्यप्रकाश सर्राफ अध्यक्ष संतोष कुमार अनशनकारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button