दबंग चौकीदार का कहर ग्राम मरझा में, नालबंद जुआं चालू,थाना पुलिस मौन :- पीड़ित ग्रामीण।
बांदा जिला प्रशासन से न्याय की गुहार।

बांदा– ग्राम मरझा तहसील पैलानी बांदा में ग्राम के दबंग चौकीदार भोली पुत्र हनुमान द्वारा जनता को परेशान करने व भोली भाली जनता को जुयें का आदी बनाकर उनसे धन उगाही किये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही की मांग को लेकर, लिखित शिकायती पत्र देकर बताया कि कई वर्षों से भोली पुत्र हनुमान चौकीदार के पद पर कार्यरत है सिर्फ कागजों में कभी थाने में ड्यूटी नही जाता।कई वर्षों से नाल बन्द जुआं खिलवाता है। जिसकी आम चर्चा पूरे क्षेत्र में है। उपरोक्त भोली बहुत ही अपराधी किस्म का व्यक्ति है। जिसके मुकदमें थाना तिन्दवारी तथा थाना पैलानी में दर्ज है। पीड़ितों के द्वारा कई बार शिकायत की गई परन्तु थाना पैलानी द्वारा इसकी शिकायत दबा दी जाती है। पुलिस का चौकीदार होने के रौब में गांवदारी करके एक दूसरे लोगों को लड़वाता पुलिस को पैसा खिलवाता है। जिससे थाना पुलिस चाहकर भी उपरोक्त चौकीदार के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नही करती है। पीड़ितों की जनभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुये उपरोक्त चौकीदार को तत्काल हटाकर जनता को न्याय दिलाने की मांग की।