मन्दसौर संसदीय क्षेत्र में एक मात्र पावरफुल सिर्फ “जय जगदीश” शिवराज के बाद मोदी-शाह की जोड़ी की पसंद बनें देवड़ा

मन्दसौर:- मध्य प्रदेश की नवनिर्वाचित मोहन सरकार में कल मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। मंत्रिमंडल के विस्तार में मंसूर संधि क्षेत्र से दो मंत्री पद छीन लिए गए। मध्यप्रदेश की पूर्व शिवराज सरकार में मन्दसौर संसदीय से नीमच जिले की जावद विधानसभा से ओमप्रकाश सकलेचा मंत्री थे तथा दूसरे सुवासरा विधानसभा से हरदीप सिंह डंग मंत्री बने थे लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव में नई सरकार के गठन के बाद अब इन दोनों मंत्रियों की छुट्टी हो गई है अब ऐसे में मंदसौर संसदीय क्षेत्र में एक मात्र पावरफ़ुल नेता जगदीश देवड़ा बचे है
नई मोहन सरकार में जगदीश देवड़ा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है जगदीश देवड़ा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेहद करीबी होने के साथ ही शिवराज की पसंद माने जाते है मध्य प्रदेश में 2023 की राजनीति में केंद्र की पसंद से मुख्यमंत्री बनाना तथा देवड़ा को उप मुख्यमंत्री बनाना यह साबित करता है कि वह शिवराज के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह की भी पसंद बन गए हैं
सोमवार को मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद आज मुख्यमंत्री मोहन यादव पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर पहुंचे तथा उनसे मुलाकात की। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे है कि दोनों नेताओं के बीच मंत्रालय के बंटवारों को लेकर भी चर्चा हुई होगी!
जो आज या कल में स्पष्ट हो जाएगी!
संसदीय क्षेत्र से दो मंत्रियों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं देना एक बड़ी वजह देवड़ा को डिप्टी सीएम बनाना माना जा रहा है जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम बनाकर संसदीय क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है जिससे अब संसदीय क्षेत्र से 3 मंत्री पद देना भी सम्भव नही था!