खेल

iPhone बनाने वाली कंपनी एपल के सीईओ की सैलरी 40% से ज्यादा कटी, जानिए अब कितनी रह गई

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी एपल (Apple) के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) को नए साल पर झटका लगा है। उनकी सैलरी में 40 फीसदी से ज्यादा की कटौती की गई है। आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल के शेयरों में पिछले साल काफी गिरावट आई थी और इससे उसका मार्केट कैप भी गिरा था। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुक को इस साल 4.9 करोड़ डॉलर (करीब चार अरब रुपये) मिलेंगे। कुक ने खुद ही कंपनी से उनकी पे को एडजस्ट करने का अनुरोध किया था। पिछले साल यानी 2022 में कुक को 9.94 अरब डॉलर मिले थे। इसमें 30 लाख डॉलर बेसिक सैलरी, 8.3 करोड़ स्टॉक अवॉर्ड और बोनस शामिल था। उससे पहले 2021 में उन्हें कुल 9.87 करोड़ डॉलर का पे पैकेज मिला था।

नई व्यवस्था के मुताबिक टिम कुक के पास मौजूद स्टॉक यूनिट्स का परसेंटेज 50 फीसदी से बढ़ाकर 75 फीसदी कर दिया गया है। ये स्टॉक एपल की परफॉरमेंस से जुड़े हैं। कंपनी का कहना है कि कुक का नया पैकेज शेयरहोल्डर फीडबैक, एपल के परफॉरमेंस और कुक की सिफारिशों के आधार पर तय किया गया है। कुक के पिछले साल के पैकेज की कई शेयरहोल्डर्स ने आलोचना की थी। हालांकि अधिकांश शेयरहोल्डर्स ने पिछले साल इसका समर्थन किया था।

पूरी दौलत कर रखी है दान

पिछले साल कुक के इक्विटी अवॉर्ड की वैल्यू 7.5 करोड़ डॉलर थी। 2023 में उनका पैकेज कंपनी के स्टॉक के परफॉरमेंस के मुताबिक कम-ज्यादा रह सकता है। कुक ने उनके पैकेज को कम करने की सिफारिश कंपनी से की थी। अमूमन ऐसा कम ही देखने को मिलता है। कुक को पिछले साल 60 लाख डॉलर का बोनस मिला था जबकि इक्विटी अवॉर्ड वैल्यू के रूप में उन्हें चार करोड़ डॉलर मिले थे। 62 साल के कुक ने अपनी सारी दौलत चेरिटैबल कामों के लिए देने का संकल्प ले रखा है।

एपल के शेयरों में पिछले साल 27 फीसदी गिरावट आई थी। इस साल कंपनी के शेयरों में अब तक 2.7 फीसदी तेजी आई है। companiesmarketcap के मुताबिक एपल का मार्केट कैप 2.122 ट्रिलियन डॉलर है। सऊदी अरामको 1.883 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ दुनिया की दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी है। माइक्रोसॉफ्ट तीसरे, अल्फाबेट चौथे, ऐमजॉन पांचवें, बर्कशायर हैथवे छठे, वीजा सातवीं, एक्सन मोबिल आठवीं, यूनाइटेडहेल्थ नौवें और जॉनसन एंड जॉनसन दसवें नंबर पर है। भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया की 46वीं वैल्यूएबल कंपनी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button